- भावी अधिकारियों से इंटरव्यू में पूछे गए कंडीशन बेस्ड सवाल- बनाए गए हैं छह बोर्ड एक बोर्ड के जिम्मे छह अभ्यर्थी

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस 23 परीक्षा के इंटरव्यू में शामिल अभ्यर्थियों की कैपेबिलिटी को परखने में मंगलवार को कोई कसर नही छोड़ी गई। इंटरव्यू बोर्ड में बैठे मेंबर्स ने उनसे कंडीशन बेस्ड सवाल पूछे। जैसे कि अगर आप अयोध्या के एसडीएम है और उस दिन हिन्दू मुस्लिम दोनो का जुलूस निकलना है तो आप ऐसी परिस्थिति में क्या करेंगे? रोड पर कोई विकलांग बच्चा जा रहा है तो आप ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगे? किसी सरकारी कंपनी में पदस्थ कर दिया जाए तो आप उस कंपनी को किस तरह से रन करेंगे? ऐसे तमाम सवाल पूछकर अभ्यर्थियों को उलझाने की पूर्ण कोशिश की। इस पर अभ्यर्थिायें का कहना था कि इस तरह के सवालों का जवाब देकर हमने अपनी कैपेबिलिटी को पू्रव करने की पूरी कोशिश की।

बारह जनवरी तक चलेगा इंटरव्यू
मंगलवार को दूसरे दिन 90 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया। यह क्रम 12 जनवरी तक चलेगा। यूपीपीएससी में साक्षात्कार के लिए छह बोर्ड गठित किए गए हैं। प्रत्येक बोर्ड से दिनभर में 15 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जा रहा है। साक्षात्कार की प्रक्रिया सुबह नौ बजे से शाम तक चल रही है। अभ्यर्थियों को प्रश्नों का जवाब देने का पूरा समय दिया जा रहा है। दूसरी नौकरी छोड़कर पांच वर्ष की तैयारी के बाद अब साक्षात्कार तक पहुंचे अभ्यर्थी से पूछा कि वह एसडीएम क्यों बनना चाहते हैं? अभ्यर्थियों से रटे-रटाए प्रश्नों के बजाय लीक से हटकर कई प्रश्न पूछे जा रहे हैं। उनमें निर्णय लेने की क्षमता देखी जा रही है। यह भी पूछा गया कि उस विभाग का मंत्री गैर संवैधानिक कार्य करने के लिए कहें तो क्या करेंगे? आप एसडीएम बनेंगे तो समाज की आपसे क्या अपेक्षा रहेगी? यह देखा कि अभ्यर्थी तकनीकी रूप से कितना दक्ष है। एक अभ्यर्थी से पूछा कि अफसर बने तो ई- गवर्नेंस के लिए क्या करेंगे? प्रदेश के विभागों में अभी ई- गनर्वेंस की क्या स्थिति है? सरकारी कार्यप्रणाली लचर व्यवस्था के लिए बदनाम है, आप कर्मचारियों की प्रोडक्टीविटी कैसे बढ़ाएंगे? अभ्यर्थियों से उनके विषय से भी कुछ प्रश्न किए गए। उनकी अच्छाई और कमियां भी पूछी गई। साथ ही गृह जनपद से जुड़े प्रश्न भी किए गए।

इन सवालों को भी पूछा गया
-सरकार द्वारा चलाई जा रही है योजना के विषय से आप संतुष्ट है या नहीं। यदि है तो कैसे?
-जय जवान जय किसान और जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान का नारा किसने दिया?
- भारतीय एवं पाश्चात्य दर्शन में क्या अंतर है?
- माइक्रो इकोनामिक्स के बारे में क्या जानते हैं?
- आप एसडीएम बने तो दंगे को कैसे नियंत्रित करेंगे?
- उच्च शिक्षा की बेहतरी के लिए सरकार क्या कर रही है?
- शेख हसीना किस पार्टी से हैं और वह कितने वोटों से जीती हैं।
- रुस- यूक्रेन युद्ध कब शुरू हुआ और उसके क्या कारण थे?
- इजराइल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध का क्या कारण है?
- मणिपुर में कुकी और मैत्रेयी लोगों के बीच क्या विवाद है? इस मामले को सबसे पहले किस चैनल ने दिखाया था।

साक्षात्कार के दौरान करंट अफेयर से जुड़े प्रश्न पूछे गए। जिसका उत्तर बहुत ही आसानी दे दिया मगर परिस्थिति जन्य प्रश्नों ने खूब उलझाया। साक्षात्कार देने के लिए मुजफरनगर से आए है।
रोहित कुमार अभ्यर्थी
प्री का एग्जाम तो पांच बार क्वालीफाई कर चुकी हूँ। मगर मेंस का एग्जाम पहली बार लिख साक्षात्कार के लिए क्वालीफाई किया है। मुझसे यह भी पूछा गया कि जब सब के ब्रेन का शेप एक जैसा है तो लोगों का आई क्यू लेवल एक दूसरे से भिन्न क्यों होता है?
सपना अभ्यर्थी
साक्षात्कार के दौरान इनसे कई प्रश्न पूछे गये। उनमे से एक सवाल ये भी पूछा गया की डीयू और बीएचयू का उच्च शिक्षा में क्या योगदान है? कानपुर की हूं और प्रयागराज में रहकर तैयारी कर रही हूं।
अकांक्षा अभ्यर्थी
पहले से ही हरयाणा पीसीएस में कार्यरत है। साक्षात्कार के दौरान लगभग 60 प्रतिशत प्रश्न इनके सर्विस से रिलेटेड पूछा गया।
अर्जुन सिंह मनराल

Posted By: Inextlive