'धनराशि की कटौती से कैसे होगा सीमा विस्तार का विकास'
- पंचम राज्य वित्त आयोग की धनराशि की कटौती रोकने व अवस्थापना निधि की रकम देने को लेकर मेयर ने सीएम को लिखा खत
पंचम राज्य वित्त आयोग की धनराशि में कटौती न करने की मांग मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की है। उन्होंने साथ ही अवस्थापना निधि की और ओटीएस स्कीम लागू करने की भी मांग की है। महापौर ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 और 2020-21 में पंचम राज्य वित्त आयोग के तहत पर्याप्त धन आवंटित किया गया था। जिससे नगर निगम ने अपने वित्तीय संसाधनों के साथ निगम में कार्यरत कर्मचारियों एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों के दयकों का भुगतान किया। पर अब पंचम आयोग वित्त आयोग में करीब पांच करोड़ की कटौती की गई है, जिससे विकास कार्य बाधित हो सकते हैं। कटौती को लेकर स्पष्ट नहीं है उल्लेखमेयर की ओर से लिखे पत्र में जिक्र है कि इस वित्तीय वर्ष में पंचम राज्य वित्त आयोग के तहत नगर निगम को 21 करोड़ 93 लाख रुपये दिया गया और जून में उक्त धनराशि को घटाकर 16 करोड़ 42 लाख कर दिया गया। इस प्रकार करीब पांच करोड़ की कटौती गयी। यह कटौती कब तक रहेगी, इस बारे में कोई शासनादेश में कोई उल्लेख नहीं किया गया। जबकि कई नगर पंचायतें एवं राजस्व ग्राम नगर निकाय सीमा में शामिल किया गया। शासन द्वारा बार-बार आदेशित किया जा रहा है सीमा विस्तार में आये लोगों को मूलभूत सुविधायें प्रदान की जाय। पंचम राज्य वित्त आयोग के तहत जो अंश दिया जाता रहा है उनमें सर्वप्रथम कर्मचारियों के वेतन-पेंशन एवं उनके अन्य देयकों के भुगतान के पश्चात शेष बची धनराशि से अविकसित क्षेत्रों में मूलभूत सुविधायें जैसे सफाई, मार्ग प्रकाश एवं पेयजल आदि सुविधायें कटौती के पश्चात दिया जाना किसी भी दशा में सम्भव नहीं होगा।
ओटीएस स्कीम भी लागू करने की मांगपिछले वर्ष कोरोना काल में कई माह तक लाकडाउन की स्थिति से प्रयागराज नगर की आम जनता और व्यापारियों की आजीविका पर बुरा असर पड़ा है तथा उनकी आíथक स्थिति काफी दयनीय हो गयी। लोगों के साथ व्यापारियों की मांग है कि यदि गृहकर में ब्याज की छूट मिल जाय तो वह अपने गृहकर को आसानी से जमा कर सकेंगे। नगर में स्थापित अन्य विभाग जैसे विद्युत,जलकल या अन्य विभागों ने अपने देयताओं को 31 मार्च 2021 तक व्याज में छूट प्रदान की है। नगर निगम लखनऊ और कानपुर में व्याज माफ करते हुये पिछले साल ओटीएस स्कीम लागू की गयी थी। इसलिये प्रयागराज नगर में भी ओटीएस लागू करने से राजस्व में बढ़ोत्तरी होगी। महापौर ने मुख्यमंत्री से पत्र के माध्यम से मांग की है कि इस बार पंचम राज्य वित्त आयोग की धनराशि में कटौती न की जाय और अवस्थापना निधि की रकम देने और ओटीएस स्कीम लागू कराने की मांग की है।