- लाइन चोक होने से नरसिंह मंदिर में घुसा सीवर का पानी, साधु-संतों एवं विद्यार्थियों ने किया विरोध प्रदर्शन

- पार्षद का आरोप बार-बार सूचना देने के बावजूद गंगा प्रदूषण के अधिकारी नहीं लेते एक्शन

बारिश का मौसम करीब है, इधर बीच ताउते व यास की वजह से बारिश हुई। इस वजह से सीवर ओवर फ्लो की समस्या दारागंज एरिया में लगातार बढ़ी है, पर जिम्मेदार अधिकारी पल्ला झाड़ रहे हैं, यही कारण है कि रविवार को दारागंज स्थित प्राचीन नरसिंह मंदिर में सीवर का पानी घुस गया, जिससे आक्रोशित साधु-संतों एवं विद्याíथयों ने रविवार को मंदिर परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। मंदिर परिसर में रह रहे लोगों का कहना है कि यह समस्या कई दिनों से है। कई बार संबंधित विभागों के अधिकारियों से शिकायत की पर कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसका खामियाजा मंदिर में रह रहे लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

ओवर फ्लो हो रहा सीवर का पानी

दारागंज स्थित वेणीमाधव मंदिर से करीब सौ मीटर दूर प्राचीन नरसिंह मंदिर है। यहां विद्यार्थी भी रहते हैं। मंदिर परिसर में पिछले आठ दिनों से सीवर का पानी भरा हुआ है। कारण बताया जा रहा है कि दारागंज मोड़ पर सीवर लाइन का चैम्बर चोक हो गया है। जिस कारण सीवर बैक फ्लो हो रहा है। शिकायत के बाद भी समस्या दूर न होने पर मंदिर के महंत सुर्दशनाचार्य आदि ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

महंत के अनुसार गंगा प्रदूषण, नमामि गंगे और नगर निगम और जल संस्थान को इस बारे में अवगत भी कराया पर कोई सुनवाई अब तक न हुई। अगर सीवर ठीक न हुआ तो गर्भगृह में स्थापित मूíतयों तक गंदा पानी फैल जायेगा। प्रयागराज सेवा समिति के संयोजक एवं भाजपा नेता तीर्थराज पाण्डेय ने कहा कि इस अति प्राचीन मंदिर से भक्तों की काफी आस्था जुड़ी है। वहां संस्कृत विद्यालय भी चलता है। भक्तों ने दोषी संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर पंडित धर्मराज पाण्डेय, पंडित भक्त राज पाण्डेय, केसी पाण्डेय, विष्णु दयाल श्रीवास्तव, अनुपमा पाण्डेय, आकाश निषाद, अन्नू गुप्ता, रामाशीष निषाद, मास्टर सुरेंद्र श्रीवास्तव प्रभुराज आदि रहे।

नहीं पड़ता फर्क, पब्लिक है हलकान

स्थानीय पार्षद अल्पना निषाद का कहना है कि दारागंज में करीब 60 परसेंट क्षेत्र में सीवर चोक होने की समस्या है। गंगा प्रदूषण के जिम्मेदार अधिकारी से कम्प्लेन करने के बावजूद कोई एक्शन नहीं लिया जाता। जिस वजह से आने वाले बारिश के मौसम में लोगों के घरों में सीवर का पानी जाने से कोई नहीं रोक सकता है।

गंगा प्रदूषण के अधिकारियों से सीवर चोक होने की समस्या से अवगत कराया गया पर जिम्मेदार अधिकारियों की ओर से पल्ला झाड़ लिया जाता है।

अल्पना निषाद, स्थानीय पार्षद

अभी तक मुझे दारागंज में हो रही सीवर लाइन समस्या को लेकर जानकारी नहीं हैं, ऐसी प्रॉब्लम आ रही है तो समस्या को साल्व किया जायेगा।

एमसी श्रीवास्तव, जीएम, गंगा प्रदूषण ईकाई प्रयागराज

Posted By: Inextlive