कानपुर के बिकुरू कांड को कैसे देखते हैं'
- पीसीएस 2020 इंटरव्यू के दूसरे दिन भी सिचुएशनल व आप्शनल क्वैश्चन की भरमार
prayagraj@inext.co.inPRAYAGRAJ: लोक सेवा आयोग की ओर से चल रहे पीसीएस 2020 इंटरव्यू में पुलिस एनकाउंटर को लेकर सवालों की झड़ी दूसरे दिन लगी रही। खासतौर पर कानपुर के चर्चित बिकुरु के विकास दुबे एनकाउंटर व सूबे में लगातार चल रहे एनकाउंटर को लेकर अभ्यर्थियों से उनके विचार पूछे गए। अभ्यर्थियों से पूछा गया है कि वह विकास दुबे एनकाउंटर को किस तरह देखते हैं। साथ ही विपक्ष के नेताओं द्वारा ठोको नीति को लेकर उठाए जा रहे मामलों से लेकर भी प्रश्न पूछे गए। एक अप्रैल से शुरू हुए इंटरव्यू के दूसरे दिन अलग-अलग बोर्ड ने इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी करायी। इस दौरान ज्यादातर अभ्यर्थियों ने आप्शनल सब्जेक्ट से जुड़े प्रश्न पूछे गए है। जबकि कई अभ्यर्थी ऐसे भी रहे, जिनसे सिचुएशनल बेस पर प्रश्न पूछे गए। इंटरव्यू देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों ने अपने-अपने बोर्ड के इंटरव्यू का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि इंटरव्यू तैयारी के हिसाब से काफी अलग अनुभव देने वाला रहा।
दूसरे दिन 14 अभ्यर्थी इंटरव्यू से रहे अब्सेंटदूसरे दिन के इंटरव्यू के दौरान 112 अभ्यर्थियों को कॉल किया गया था। लेकिन 14 अभ्यर्थी इंटरव्यू से अब्सेंट रहे। पहली और दूसरे पाली में 56-56 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसमें पहली पाली में 10 और दूसरी पाली में 4 अभ्यर्थी अब्सेंट रहे। इंटरव्यू का एक्सपीरियंस अलग-अलग अभ्यर्थी का अलग रहा। इंटरव्यू में भ्रष्टाचार समेत कई करेंट मुद्दों पर भी प्रश्न अभ्यर्थियों से पूछे गए। के दौरान एक अभ्यर्थी से उसके आप्शनल सब्जेक्ट साथ ही जाति व्यवस्था पर आधारित प्रश्न भी पूछे गए। साथ ही हाल के दिनों में सुप्रीम कोर्ट का मार्केबल जजमेंट के बारे में भी अभ्यर्थियों से प्रश्न पूछे गए। इसके साथ ही न्यू एजुकेशन पालिसी, जैम और डीबीटी, आईसीडीएस समेत अन्य प्रश्न पूछे गए। वहीं अभ्यर्थियों से एसडीएम, लेखपाल, वकील के बीच चल रहे विवाद आदि से जुड़े प्रश्न भी पूछे गए।
ये रहे प्रमुख प्रश्न - चीन से सीमा विवाद कहां- कहां है? - बिकुरु कांड का एनकाउंटर सही है या नहीं? - कानपुर कांड को आप किस तरह देखते हैं? - न्यू एजुकेशन पालिसी को किस प्रकार देखते हैं? - एजुकेशन सेक्टर में क्या रिफार्म कर सकते हैं? - प्रदेश में चल रहे ठोको नीति कितनी सही है? - हाल के दिनों में सुप्रीम कोर्ट का मार्केबल जजमेंट कौन सा है? - अम्बेडकर ने बौद्ध धर्म क्यों स्वीकार किया?