शहर के पाश इलाके सिविल लाइन्स नवाब युसुफ रोड खरबन्दा चौराहे के पास रविवार को आतंकवादी हमला होने और बम फटने अफरातफरी मच गई. हादसे में घायलों के इलाज में उत्तर मध्य रेलवे नागरिक सुरक्षा संगठन उत्तर मध्य रेलवे सेंट जॉन एंबुलेंस भारत स्काऊट एण्ड गाइड और यू पी सिविल डिफेन्स की टीम बचाव राहत कार्य में जुट जाते हैं. पेट्रोल की आग को फायर टेन्डर द्वारा बुझाया गया घायलो को इंप्रूवाइज मैथेड लाठी रस्सीसाइकिल द्वारा एम्बुलेंस से अस्पताल पंहुचाया गया. बम निरोधक दस्ते ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. दरअसल यह मॉक ड्रिल था जिसमें आतंकवादी हमले में होने वाले बम धमाकों और आगजनी से बचाव के तरीके बताए गए.


प्रयागराज ब्यूरो । सिविल डिफेन्स स्थापना दिवस समारोह के अंतर्गत प्रखण्ड सिविल लाइन्स द्वारा कम्युनिकेशन फायर फाइटिंग, फस्र्ड एण्ड रेस्क्यु ट्रेनिंग एक्सरसाइज डेमो मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। दो दिवसीय प्रशिक्षण मॉक ड्रील के उपरान्त मुख्य अतिथि चीफ वार्डेन अनिल कुमार विशिष्ठ अतिथि सादिक हुसैन सिद्धीकी, उप नियन्त्रक नरेन्द्र शर्मा, राकेश तिवारी द्वारा प्रशिक्षणार्थियो को प्रमाण पत्र दिया गया। नरेन्द्र शर्मा ने बताया सिविल डिफेन्स के गठन का मुख्य उदेदश्य आपात कालीन घटनाओ में बिना किसी तैयारी के रेस्क्यू बचाव राहत कार्य में जुट जाते है। दो दिवसीय प्रशिक्षण में प्राथमिक चिकित्सा पट्टी बाधना, स्ट्रेचर बनाना, प्रकृतिक आपदा, मानव कृत आपदा, घरेलू गैस में आग पर काबू, सिविल डिफेन्स के विषय में विस्तार से बताया। कार्यक्रम आयोजक महेन्द्र सक्सेना ने अतिथियो को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में महेद्र सक्सेना, रामजी पाण्डे, रवि शंकर द्विवेदी, रौनक गुप्ता, राजीव सिंह, उदय प्रकाश, ममता द्विवेदी, प्रदीप जैसवार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम क्रम का संचालन सतपाल सिंह ने किया। इस मौके पर मतदाता जागरुकता शो भी किया गया।

Posted By: Inextlive