'कोरोना को कैसे नियंत्रित किया जाए'
- संडे को भी जारी रहा पीसीएस-2020 इंटरव्यू
prayagraj@inext.co.in PRAYAGRAJ: यूपीपीएससी की ओर से आयोजित हो रहे पीसीएस 2020 का इंटरव्यू संडे को भी जारी रहा। हालांकि आयोग की ओर से संडे को सिर्फ एक ही पाली में इंटरव्यू आयोजित हुआ। संडे को हुए इंटरव्यू के दौरान फिल्मों से लेकर प्रशासनिक अधिकारी के रूप में कार्य करने की दक्षता आदि का परीक्षण हुआ। इस दौरान अभ्यर्थियों से विभिन्न राष्ट्रीय मुद्दों और कृषि कानून आदि के विशेषता और खामियों के बारे में भी विस्तार से पूछा गया। किसको मिलेगा 51वां दादा साहेब फाल्के पुरस्कारसंडे को चले पीसीएस इंटरव्यू के दौरान हाल में ही केन्द्र सरकार की ओर से घोषित किए गए 51वें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के बारे में भी पूछा गया। पुरस्कार किसे मिलेगा और पुरस्कार जीतने वाले कलाकार की खासियत के बारे में भी अभ्यर्थियों से पूछा गया। इसके साथ ही भारत द्वारा जीते के वर्ल्ड कप के इयर के साथ ही ओलंपिक में भारत की स्थिति से आदि से जुड़े प्रश्न भी अभ्यर्थियों से पूछे गए। वहीं एक अभ्यर्थी से एसडीएम के अधिकार के बारे में पूछा गया। इसमें अभ्यर्थी कुछ देर के लिए उलझे भी रहे। साथ ही ये भी पूछा गया कि एसडीएम के रूप में दंगा नियंत्रित करने के लिए सबसे पहले क्या जरूरी कदम उठाएंगे। जिससे शांति व्यवस्था बन सके।
संडे को पूछे गए ये प्रमुख सवाल - 51वां दादा साहेब फाल्के पुरस्कार किसे मिलेगा? -केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों की खासियत व खामियां बताएं? -कोरोना का संक्रमण किन-किन राज्यों में ज्यादा है, उसे कैसे नियंत्रित करना चाहिए? -अभिव्यक्ति की आजादी को कितना जरूरी मानते हैं, क्या उसका उचित पालन हो रहा है? -महिलाओं को शिक्षित करने के लिए क्या करना चाहिए? -पंचायत चुनाव की खासियत की खासियत बताएं। -तकनीकी कौशल की खासियत व कमियां बताएं। -आपको दंगे को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी दी जाए तो उसे कैसे काबू में करेंगे? -कोरोना संक्रमण पुन: फैलने लगा है, क्या यह किसी चूक से हो रहा है? -कोरोना को काबू में करने के लिए क्या करना चाहिए?