सूबे के एडेड जूनियर हाई स्कूल में प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए संडे को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा में क्वैश्चन पेपर दो खंड में दिए गए थे. जिसमें पहले खंड में जीके यानी जनरल नॉलेज और दूसरे खंड में विज्ञान एवं गणित पर आधारित प्रश्न पूछे गए थे. सहायक अध्यापक पदों के लिए परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों ने बताया कि जीके में साइंस पर आधारित प्रश्नों की संख्या अधिक रही. साथ ही करेंट अफेयर में यूपी पर आधारित प्रश्नों के साथ ही भूगोल और इतिहास के प्रश्न शामिल किए गए थे. यूपी के बजट 2021-2022 के अन्र्तगत मुख्यमंत्री समग्र सम्पदा विकास योजना के लिए कितना बजट आवंटित किया गया है. जनगणना 2011 के अनुसार भारत में साक्षरता दर क्या रही. जैव विविधिता क्या है? ध्वनि प्रदूषण की तीव्रता कैसे मापते है? जैसे प्रश्न पूछे गए थे.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। परीक्षा देकर बाहर निकले शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि दूसरे खंड में साइंस व मैथ्स के प्रश्न पूछे गए थे। इसमें मैथ्स के कुछ प्रश्न उनको उलझने वाले लगे। जबकि साइंस में विषाणु के किस गुण से उसके अजीवित होने का आभास होता है?, खेत में नोस्टोक की उपस्थिति सहायक होती है?, आत्मघाती थैली क्या है?, फोटोकेमिकल स्मॉग का मुख्य अवयव क्या है?, मीथेग्लोबिनीमिया नामक बीमारी किस कारण होती है? जैसे प्रश्न पूछे गए थे। आर्गैनिक कमेस्ट्री से भी काफी प्रश्न पूछे गए थे। अभ्यर्थियों ने बताया कि ओवरऑल पेपर को स्टैडर्ड ठीक ही रहा। लेकिन गणित के कई प्रश्न उलझाने वाले रहे। गणित में क्षेत्रफल, वृत, टेक्नामिट्री, सीमकरण, व्यंजक समेत कई प्रश्न पूछे गए थे। परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि परीक्षा ठीक रही। उधर पेपर आउट होने की सूचना मिलने पर अभ्यर्थियों में रोष दिखाई दिया।

Posted By: Inextlive