दम तोड़ चुके आठ साल पूर्व बनाए गए प्लान में जान फूंकने की तैयारी में पीडीएनैनी एरिया में डेवलप किया जाएगा करीब तीन मंजिला की यह आवासीय स्कीम

प्रयागराज (ब्यूरो)। वर्षों से मृतप्राय पड़ी नव प्रयागम आवासीय योजना में पीडीए प्राण फूंकने की तैयारी में है। करीब आठ साल पूर्व बनाई गई यह योजना अमल में नहीं आ सकी थी। फाइलों में दम तोड़ रही इस योजना को जिंदा करने की पहल अगस्त महीने से शुरू कर दी गई है। प्लान पर गौर करें तो इसे करीब 24 हेक्टेयर में डेवलप किया जाएगा। इसमें कई तरह बेहतरीन सुविधाएं शामिल हैं। तीन फ्लोर तक की बनाई जाने वाली इस स्कीम में ग्रुप हाउसिंग से लेकर, ग्रीन एरिया व रोड आदि के प्रबंध किए जाएंगे। बिल्डिंग बनकर तैयार होने के बाद इसे लोगों को अलॉट किया जाएगा। निर्माण के शुरुआत में भी पीडीए लोगों से आवेदन मांग सकता है। हालांकि इन तमाम प्रक्रियाओं को शुरू होने में अभी वक्त लग सकते हैं।

लोगों को मिलेगा इसका लाभ
प्रयागराज विकास प्राधिकरण से कर्मचारियों की मानें तो इस आयोजना को नैनी एरिया में डेवलप किया जाना है। प्लान था कि वहां लगभग 180 बीघा भू-भाग में इस आवासीय योजना के तहत बिल्डिंग बनाई जाएगी। करीब आठ साल पूर्व बनाई गई यह योजना फाइल से जमीन पर नहीं उतर सकी। विविध कारणों के चलते फाइल बंद हुई तो वर्षों खुलने का नाम नहीं ली। अगस्त में एक बार फिर इस फाइल के पन्नों पर जमीं हुई धूल हटाई गई। इसके बाद एक मर्तबा फिर इसे इसे धरातल पर उतारने की कसरत अफसरों के द्वारा शुरू की गई। इस बार अधिकारी कितना कामयाब होते हैं यह तो वक्त बताएगा। फिलहाल प्लान में है कि इसमें 40 फीसद जमीन में आवास और 21 प्रतिशत रोड व 15 फीसद एरिया को ग्रीन बेल्ट घोषित किया जाएगा। जबकि 10 प्रतिशत क्षेत्रफल व्यावसायिक रूप से डेवलप किया जाएगा।


कोशिश की जा रही है कि इस आवासीय स्कीम पर काम जल्द शुरू हो जाय। प्लान पहले से तैयार है बस उसे अमल में लाया जाना शेष है। नीरज कुमार गुप्ता, चीफ इंजीनियर, पीडीए

Posted By: Inextlive