- पार्षदों एवं पूर्व पार्षदों ने बैठक कर गृहकर में वृद्धि का किया विरोध

- जलकर में भी नया स्लैब रेट बनाने की रखी मांग

-------------------

नगर निगम में पार्षद कक्ष में सोमवार को सर्वदलीय पार्षद पूर्व पार्षद संघर्ष समिति नगर निगम के बैनर तले पार्षदों एवं पूर्व पार्षदों ने बैठक कर गृहकर में 35 परसेंट बढ़ोत्तरी का विरोध करते हुये जलकर में नया स्लैब निर्धारण करने की मांग की। इस दौरान सर्वसम्मति से उपस्थित सभी पार्षदों एवं पूर्व पार्षदों ने नगरनिगम प्रशासन शासन द्वारा कोरोना काल में व्यापारियों, कर्मचारियों, मजदूरों, अधिवक्ताओं आदि शहरी क्षेत्रों के अल्प आय वाले परिवारों की खराब हुई आíथक स्थिति पर गृहकर में वृद्धि किये जाने की कटु भत्सना करते हुये गृहकर में बढ़ोत्तरी के निर्णय को वापस लेने की मांग की। साथ ही नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार पर आक्रोश जताया है। बैठक की अध्यक्षता पूर्व पार्षद भोला तिवारी एवं संचालन पूर्व पार्षद शिवसेवक सिंह ने किया।

आज भावी रणनीति नीति पर होगी चर्चा

पूर्व पार्षद शिवसेवक सिंह ने बताया कि मंगलवार को तीन बजे पार्षद कक्ष में गृहकर में बढ़ोत्तरी वापस करने के लिए भावी रणनीति तय करने एवं शहीद भगतसिंह की शहादत दिवस मनाने के लिए बैठक आहूत की गई है। उन्होंने सभी पार्षदों एवं पूर्व पार्षदों से बैठक में भाग लेने की अपील भी की। बैठक में वरिष्ठ पार्षद कमलेश सिंह, आनंद घिल्डि़याल, अशोक सिंह, आनंद अग्रवाल, मो़ आजम, पूर्व पार्षद एवं पूर्व उपाध्यक्ष अमित सिंह, जिया उबैद, अल्पना निषाद, रंजन कुमार, मंजीत कुमार, पूर्व पार्षद चंद्र प्रकाश गंगा, चंद्रशेखर बच्चा, हीरा सिंह, सुशील कुमार, अमरजीत यादव आदि मौजूद रहे।

सदन की विशेष बैठक 25 को

नगर निगम एवं जलकल विभाग के पुनरीक्षित आय-व्ययक बजट 2020-21 एवं मूल बजट 2021-22 को लेकर विचार विमर्श के लिये सदन की विशेष बैठक 25 मार्च को सुबह 11 बजे से नगर निगम के सभा भवन में होगी।

Posted By: Inextlive