कई अनसुलझे पहलुओं पर पुलिस ने पूछे सवालप्राइवेट गल्र्स हॉस्टल के बाथरूम में स्पाई कैमरा लगाने वाले आशीष खरे को गुरुवार को कर्नलगंज पुलिस ने कस्टडी रिमांड पर लिया. रिमांड पर लेकर पुलिस ने कई घंटों तक लंबी पूछताछ की. कई अनसुलझे पहलुओं पर आशीष ने पुलिस को जानकारी दी. उसके बाद पुलिस ने उसे फिर से उसके प्राइवेट हॉस्टल लेकर जाकर उसी बाथरूम को चेक किया. थाना प्रभारी के बाद आशीष से अधिकारियों ने खुद पूछताछ की. हालांकि कस्टडी रिमांड पर आशीष पुलिस को सिर्फ गुमराह ही करता रहा.
By: Inextlive
Updated Date: Fri, 10 Jun 2022 12:46 AM (IST)
प्रयागराज (ब्यूरो)। दो दिन पहले कर्नलगंज पुलिस ने उसे कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था। दो दिन की रिमांड स्वीकृत हुई। गुरुवार सुबह आठ बजे कर्नगलगंज पुलिस आशीष को नैनी जेल से ले आई। उसे कर्नलगंज थाने लाकर पूछताछ की गई। थाना प्रभारी के पूछताछ के बाद सीओ कर्नलगंज अजीत सिंह चौहान ने आशीष खरे से कई अहम पहलुओं पर पूछताछ किये। हर सवाल का जवाब देने में उसने आनाकानी की। आशीष ने वीडियो बेचने और छात्राओं को ब्लैकमेल करने की बात से इंकार कर दिया।
Posted By: Inextlive