अमन हॉस्पिटल में सोमवार देर शाम युवकों ने किया था तोडफ़ोड़ मारपीट व फायरिंगसिविल लाइंस के अमन हॉस्पिटल में सोमवार रात हुई मारपीट और तोडफ़ोड़ व फायङ्क्षरग मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. यह मुकदमा हॉस्पिटल के संचालक डॉ. एमआइ खान की तहरीर पर लिखा गया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है. छानबीन में पुलिस को मालूम चला है कि ठेले पर मरीज एडमिट कराने के लिए सभी आए थे. एडमिट न करने से हॉस्पिटल के बाद उसकी मौत हो गई थी. इसी से गुस्साए तीमारदारों ने उपद्रव किया था.


प्रयागराज (ब्यूरो)। धोबीघाट चौराहे के बगल स्थित अमन हॉस्पिटल में सोमवार दोपहर कुछ युवक ठेले पर एक मरीज को लेकर पहुंचे थे। बताते हैं कि हॉस्पिटल के बाहर ही नब्ज देखने के बाद एडमिट करने से इंकार कर दिया गया था। कहीं और ले जाने की सलाह देते हुए यहां उसे हॉस्पिटल का वाहन की व्यवस्था दी गई। मरीज को लेकर उसी वाहन से सभी जार्जटाउन के एक हॉस्पिटल पहुंचे तो वहां डॉक्टर उसे मृत घोषित कर दिए। इसके बाद देर शाम नकाबपोश बदमाश फिर अमन हॉस्पिटल पहुंचे और उपद्रव शुरू कर दिए। हॉस्पिटल में सिर्फ तोडफ़ोड़ ही नहीं बल्कि मारपीट व फायरिंग भी की गई थी।मरीज की मौत के बाद हॉस्पिटल में तोडफ़ोड़ की घटना हुई थी। तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तारी व हमलावरों की पहचान के लिए फुटेज खंगाले जा रहे हैं।जेपी शाही, इंस्पेक्टर सिविल लाइंस

Posted By: Inextlive