जन्माष्टमी के दिन तमाम घरों में बच्चों की किलकारियां गूंजीं. बच्चों के जन्म को उत्सव की तरह सेलीब्रेट किया गया. वात्सल्य अस्पताल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की रात प्रीति गुप्ता ने बालक को जन्म दिया तो बच्चे के परिजनों के साथ हॉस्पिटल के स्टॉफ ने भी खुशी सेलीब्रेट की. बच्चें को कान्हा की तरह सजाया गया और पूजा की गयी. यहां तीन बच्चियों ने भी जन्म लिया उन्हें राधा के रूप में पूजा गया.


प्रयागराज (ब्यूरो)। लेबर पेन होने पर प्रीचहक उठे पिताती गुप्ता को वात्सल्य में भर्ती कराया गया था। प्रीती के पति अभिषेक गुप्ता समेत अन्य को बेसब्री से इंतजार था बच्चे की किलकारी सुनने का। जैसे ही यह पता चला कि प्रीती ने बेटे को जन्म दिया है वह खुशी से झूम उठे। अस्पताल प्रबंधक डॉ नीरज अग्रवाल ने वार्ड सजवाया और केक मंगवाकर श्री कृष्ण का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया। डॉ कीर्तिका अग्रवाल ने कहा कि श्रीकृष्ण युगों-युगों से हमारी आस्था के केंद्र रहे हैं। जन्माष्टमी के दिन जिन परिवारों में बच्चे पैदा होते हैं उन परिवारों में खुशियों की किलकारी से उमंग दुगुनी हो जाती है। डॉ नीरज अग्रवाल, डॉ दीपिका, आकांक्षा, डॉ रजिया, सूर्यकांत त्रिपाठी, अभिषेक गुप्ता आदि स्टाफ उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive