सरकार द्वारा उनको स्मार्ट फोन बांटे जा रहे हैं. इनके जरिए वह ऑनलाइन डेटा फीडिंग कर सकेंगी. उन्हें रोजाना सेंटर जाने की मजबूरी नही होगी. इससे शासन को रियल टाइम सूचना प्राप्त होगी और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन समेत सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाओं का संचालन बेहतर तरीके से होगा.

प्रयागराज (ब्यूरो)। जिले में इस समय 4437 आशा बहने हैं। इनमें से 3208 को स्मार्ट फोन बांटा गया है। बाकी को जल्द ही वितरित कर दिया जाएगा। जल्द ही प्रत्येक आशा के हाथ में मोबाइल फोन होगा। 32 जीबी इंटरनल मेमोरी वाला मोबाइल फोन सैमसंग कंपनी का है और इसकी कीमत 11400 बताई जा रही है। सरकार की ओर से हर महीने आशाओं को 25 जीबी का रिचार्ज दिया जाएगा। इस डाटा का इस्तेमाल वह इंफार्मेशन देने में करेंगी।

एनसीडी ट्रेनिंग ऐप से होगी शुरुआत
आशाओं को कुछ दिन पहले स्मार्ट फोन पर डाटा फीड करने की ट्रेनिंग दी गई थी। इसमें बताया गया कि स्मार्ट फोन में एक ऐप डाउनलोड किया जाएगा। इसके जरिए पूरी सूचना को अपलोड करना होगा। काम की शुरुआत एनसीडी सेल के ट्रेनिंग ऐप से होगी। आशा बहने रोजाना फील्ड पर जाकर बीपी, हार्ट और कैंसर के मरीजों की स्क्रीनिंग कराएंगी और फिर इनका डाटा ऐप पर डाउनलोड करेंगी।

15 ब्लॉक में बांटा गया है फोन
अभी तक जिले के 15 ब्लॉक में स्मार्ट फोन का वितरण किया गया है। बाकी 5 ब्लॉक अभी बचे हुए है। बाकी फोन आने के बाद यहां भी वितरण कर दिया जाएगा। शुरुआत में सरकार केवल हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की आशाओं को वितरण करना चाह रही थी लेकिन वर्तमान में प्रत्येक आशा को यह सुविधा दी जाएगी।

सभी योजनाओं में काम करती हैं आशा
इस समय आशा एनएचएम की सभी योजनाओं पर काम कर रही हैं। जननी सुरक्षा योजना, मातृत्व अभियान, एनसीडी, टीकाकरण अभियान सहित कई योजनाओं के रीढ़ की हड्डी इन आशाओं का कहा जाता है। डीसीपीएम अशफाक का कहना है स्मार्ट फोन में व्हाट््सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया के ऐप नही चलेंगे। इनमें सिर्फ सरकारी ऐप काम करेगा। इसको चलाने के लिए हर महीने 25 जीबी का डाटा भी दिया जाएगा। इस लिमिट के भीतर ही आशाओं का काम करना होगा।

सरकार का यह बड़ा कदम है। आशाओं को अब काम करने में आसानी होगी। वह मौके पर स्टेटस अपडेट कर सकेंगी। पहले उन्हें डायरी तैयार करनी पड़ती थी लेकिन अब इससे छुटकारा मिल जाएगा। आशाओं की ट्रेनिंग कराई जा रही है।
डॉ। सत्येन राय, एसीएमओ व एनएचएम प्रभारी स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज

Posted By: Inextlive