घर से सुबह निकला था ड्यूटी पर खबर सुनते ही परिवार में मचा कोहरामकर्मचारी व साथी होमगार्ड ले गए बेली हॉस्पिटल जहां डॉक्टर घोषित किए मृतविकास भवन में ड्यूटी पर रहे होमगार्ड शेर बहादुर 55 की अचानक मौत हो गई. मौत से पहले वह ग्राउंड फ्लोर पर ड्यूटी कर रहा था. एकाएक उसकी तबीयत खराब हुई. वह कुछ समझ पाता कि गशखाकर जमीन पर गिर पड़ा. उसके गिरते ही साथी होमगार्ड व विकास भवन के कर्मचारी दौड़ पड़े. बगैर देर किए इलाज के लिए बेली हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर उसके घर पहुंची तो कोहराम मच गया. परिवार के लोग भागकर मौके पर पहुंचे. कर्नलगंज पुलिस बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दी. सूत्र पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हार्टअटैक बता रहे हैं.


प्रयागराज ब्यूरो, फाफामऊ थाना क्षेत्र के पजावा गोहरी निवासी शेर बहादुर पुत्र स्व। राम भरोस पिछले कई वर्षों से होमगार्ड की नौकरी कर रहे थे। बताते हैं कि रोज की तरह वह शुक्रवार सुबह भी घर से पूरी तरह स्वस्थ ड्यूटी पर निकले थे। ग्राउंड फ्लोर पर वह ड्यूटी कर रहे थे। अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। वह साथियों से कुछ बता पाते इसके पहले गश खाकर जमीन पर गिर पड़े। बगैर देर किए उन्हें तत्काल व सभी बेली हॉस्पिटल ले गए। यहां डॉक्टरों के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया। खबर मिलने कर्नलगंज के कटरा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। उसके मौत की खबर पुलिस घर घर वालों को दी गई। पुलिस के मुताबिक होमगार्ड के परिवार में उसकी पत्नी दो नाबालिग बेटे एवं एक बालिग बेटी है। वह सभी रोते बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। पोस्टमार्टम बाद बॉडी को पुलिस द्वारा उसके परिवार वालों को सौंप दिया गया।

होमगार्ड के डेथ की सूचना पर चौकी इंचार्ज को भेजा गया था। हार्टअटैक से मौत की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम बाद उसकी बॉडी परिवार को सौंप दी गई है।राम मोहन राय, थाना प्रभारी कर्नलगंज

Posted By: Inextlive