बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर नैनी सेंट्रल जेल में सामान के प्रवेश पर रोक

PRAYAGRAJ: नैनी सेंट्रल जेल के बंदियों को परिजनों द्वारा बाहर से भेजे जाने वाले सामान पर रोक लगा दी गई है। जेल में बढ़ते कोरोना के मरीजों को देखते हुए शीर्ष अफसरों द्वारा यह निर्णय लिए गए हैं। इस नियम का जेल में अग्रिम आदेश तक सख्ती से पालन किया जाएगा।

जेल में हैं 31 बंदी कोरोना संक्रमित

दूसरी लहर में कोरोना जेल की मजबूत और ऊंची दीवार में भी सेंधमारी कर गया। तमाम बंदोबस्त के बावजूद जेल में रहे तमाम बंदी संक्रमण के शिकार हो गए। जेल में बढ़ते मरीजों को देखते हुए अफसर ऐहतियात भरे कदम उठाना शुरू कर दिए। डॉक्टर परामर्श के अनुसार उन्हें काढ़ा व दवाएं एवं अन्य चीजें दी जा रही हैं। बावजूद इसके अब भी जेल में 31 बंदी कोरोना की चपेट में हैं। जिन्हें अन्य बंदियों से जेल के कोविड वार्ड में रखा गया है। हालात को देखते हुए पुलिस महानिदेशक / महानिरीक्षक कारागार प्रशासन एवं कारागार सुधार सेवाएं आनन्द कुमार द्वारा सख्त निर्णय लिए गए। इनके द्वारा जेल अधीक्षक को सख्त आदेश दिए गए हैं। आदेश के मुताबिक अब परिजन बाहर से जेल में बंद बंदियों को कोई भी सामान नहीं भेज सकेंगे। इस पर अग्रिम आदेश तक पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गई है। कहा गया है कि आदेश के उल्लंघन की स्थिति में कारागार प्रशासन जिम्मेदार होगा।

प्राप्त आदेश का अनुपालन जेल में शुरू करा दिया गया है। इस सम्बंध में अगला आदेश आने तक बंदियों को परिजन कोई भी सामान नहीं दे सकेंगे।

पीएस पांडेय, अधीक्षक नैनी सेंट्रल जेल

Posted By: Inextlive