मार्केट ओपन होने का आगाज
इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रिक, कम्प्यूटर और स्टेशनरी शॉप खोलने को डीएम ने दी मंजूरी
व्यापारियों को दुकान से सामान न देने का आदेश, सभी कर सकेंगे आर्डर पर होम डिलीवरी व्यापारियों ने किया फैसले का स्वागत, कहा जरूरी था दुकानें खुलना पूरा मई बीत गया लेकिन फुल सहालग होने के बावजूद इलेक्ट्रानिक्स और इलेक्ट्रिक दुकानों के प्रोपराइटर अपना शटर नहीं उठा सके। दुकाने बंद होने से उनकी बिक्री भी प्रभावित रही। ऐसे में बुधवार शाम प्रशासन का सामानों की होम डिलीवरी करने का आदेश उनके लिए संजीवनी बनकर आया है। उनकी माने तो इस आदेश से उनकी बिक्री तो होगी भले ही आमतौर के ग्राफ से कम हो। रिटेलर्स का कहना है कि इस आदेश का उन्हे लंबे समय से इंतजार भी था। फोन पर मांग रहे डिलीवरीअप्रैल और मई में 30 सहालग थीं। खासकर मई में 20 दिन जोरदार शादियां हुईं। लेकिन पूरे महीने कोरोना के चलते लॉकडाउन लगा रहा। इसका सबसे ज्यादा असर इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रानिक आइटम्स के दुकानदारों पर पड़ा। उनका करोड़ों का नुकसान हुआ। उन्होंने माल मंगाकर अपनी शॉप पर स्टोर किया था, लेकिन बंदी की वजह से बिक्री नहीं हुई। ऐसे में प्रशासन के सामानों की होम डिलीवरी से उनका थोड़ा बहुत फायदा जरूर होगा। क्योंकि जून और जुलाई में अभी आधा दर्जन तेज लगन बाकी हैं और इसमें सामानों की बिक्री हो सकती है।
एक से डेढ करोड़ की बिक्री इलेक्ट्रानिक्स रिटेलर्स का कहना है कि शहर में 500 से अधिक इलेक्ट्रानिक्स की दुकाने हैं। इनमें से जो बडे़ बीस दुकानदार ऐसे हैं जो अकेले सहालग में एसी, फ्रिज, टीवी, एलईडी, कूलर, ओवन, कम्प्यूटर आदि की एक से डेढ़ करोड की बिक्री करते हैं। कुछ होल सेलर्स की बिक्री 5 से 6 करोड़ से कम नहीं होती है। वही छोटे दुकानदार बड़े आराम से 25 से 50 लाख रुपए सहालग में कमा लेते हैं। लेकिन कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन में सभी को लंबे नुकसान का सामना करना पड़ा है। नुकसान में बदल गया फायदाइसी तरह शहर में 800 के आसपास इलेक्टिक की दुकाने हैं। इनको भी सहालग का सालभर इंतजार रहता है। इनकी एक सीजन में बिक्री एक हजार करोड से कम नही होती है। लेकिन लॉकडाउन में इन सभी को खासा नुकसान हुआ है। दुकानदारों का कहना है कि साल की शुरुआत में कॉपर के दाम बढ़ गए थे जिससे हमें उम्मीद थी कि मार्केट में सामान महंगे दाम पर बिकेंगे। जिससे हमें थोड़ा फायदा होगा और पिछले साल सहालग में हुए लॉकडाउन का नुकसान पूरा होगा। लेकिन इस बार भी कोरोना ऐन टाइम पर आया और दुकानें बंद हो गईं। कुल मिलाकर बाकी बची सहालग में थोडा बहुत नुकसान की भरपाई होम डिलीवरी से हो जाएगी।
यहां मिलेगी डिटेल जो लेाग होम डिलीवरी से इलेक्ट्रानिक्स और इलेक्ट्रिक आइटम मंगाना चाहते हैं उन्हें यह दुकानों की जानकारी जिले की आफिशियिल वेबसाइट पर मिलेंगी। प्रयागराजडाटनिकडाटइन पर सभी प्रकार की दुकानों के मोबाइल नंबर उपलब्ध हैं जहां से आर्डर दिए जा सकते हैं। कोट यह प्रशासन का बेहतर आदेश है। इससे रिटेलर्स को कुछ फायदा होगा। कम से कम हमारा शटर तो उठेगा। अभी तक तो पुलिस चालान कर रही थी। घनश्याम केवलानी, इलेक्टानिक्स शॉप ओनर उम्मीद तो बहुत थी कि इस साल हमारे पिछले साल के नुकसान की भरपाई होगी लेकिन इस बार भी निराशा हाथ लगी। इस आदेश से कुछ नुकसान की भरपाई होगी। गौरव सेठ, इलेक्टानिक शॉप कीपर। बहुत से लोगों के कम्पयूटर और लैपटाप खराब हो गए हैं उनको नया लेना है उनको इस आदेश से निश्चित तौर पर लाभ होगा। हम लोगों ने पूर्व में प्रशासन से इस बारे में राहत की मांग की थी शिवशंकर सिंह जनरल सेक्रेटरी, यूपीसीडीएइस सीजन में लोगों को इलेक्ट्रिक आइटम्स की दरकार होती है लेकिन लॉक डाएउ से वह नही मांग पा रहे थे। इस आदेश से हम लोगों को भी राहत मिलेगी
अजय अवस्थी इलेक्टिक शॉप कीपर टीवी, फ्रिज, एसी सहित तमाम आइटम्स लोग चाहते हैं। दुकाने बंद होने से उन्हें यह महंगे मिल रहे थे और अब उन्हें यह उचित दाम पर घर पर पहुंचा दिए जाएंगे। वीरेंद्र श्रीवास्तव इलेक्टानिक शॉप कीपर लॉक डाउन में मोबाइल, कम्प्यूटर और लैपटाप की अधिक जरूरत होती है। लोग परेशान हो रहे थे। अब वह कॉल करके अपना सामान बुक करा सकते हैं। अभिषेक जैन इलेक्टानिक शॉप कीपर