विरोध की कोशिश में हंगामा कर रहे पांच छात्रों को मौजूद पुलिस ने लिया हिरासत में

प्रयागराज (ब्यूरो)।: हालैंड हाल में अवैध तरीके से कब्जा करके रह रहे हास्टलर शनिवार को हटा दिए गए। भारी संख्या में फोर्स के साथ पहुंचे यूनिवर्सिटी प्रशासन के जरिए यह कार्रवाई की गई। हाईकोर्ट से हुए आदेश के बाद की गई इस कार्रवाई से अवैध हास्टलर के बीच हड़कंप मचा रहा। यूनिवर्सिटी व पुलिस की चेतावनी मिलने के बाद छात्र अपना-अपना सामान समेटना शुरू कर दिए। मुखालफत की कोशिश कर रहे कुछ अवैध हास्टलर पुलिस फोर्स के तेवर को देखकर बैक फुट पर आ गए। सुबह करीब दस बजे से शुरू हुई यह कार्रवाई साढ़े छह घंटे तक चली। इन छह घंटों के भीतर मिले 240 अवैध हास्टलर को रूम से बाहर कर दिया गया। अभियान चलने के करीब एक घंटे के बाद पांच हास्टलर पुलिस की चेतावनी के बावजूद हंगामा करने लगे। इस पर उन पांचों को मौजूद पुलिस के जवान हिरासत में ले लिए। पुलिस के इस एक्शन व सख्ती के बाद छात्र समझ गए कि अब उन्हें हास्टल खाली ही करना पड़ेगा। इसके हॉस्टल में कब्जा करके अवैध रूप से रह रहे हास्टलर खुद अपना बोरिया बिस्तर समेट कर निकल लिए। इस तरह शाम पांच बजे तक पुलिस की मौजूदगी में सभी अवैध हास्टलर सामान के साथ हालैंड हाल हास्टल के रूम को खाली कर दिए। हास्टल के रूम खाली होने के बाद उसे सील करके यूनिवर्सिटी प्रशासन के द्वारा अपने कब्जे में लिया।


शाम पांच बजे तक चले गए सभी
हालैंड हाल छात्रावास विलियम हालैंड ट्रस्ट के द्वारा संचालित किया जा रहा था। पिछले कई वर्षों से इस हास्टल के कमरों में अवैध हास्टलर कब्जा करके रह रहे थे। बताते हैं कि इस हास्टल के आक्सफोर्ड और कैंब्रिज ब्लाक में कुल 125 रूम हैं। इन तमाम कमरों में रहने वाले अवैध हास्टलरों में कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के भी थे। यहां रहने वाले कई हास्टलरों का नाम पिछले वर्षों में हुई तमाम घटनाओं में भी आ चुकी है। कर्नलगंज में मैजिक से माल लाद कर जा रहे व्यापारी से इसी हास्टल के पास लूट हुई थी। इस घटना में इसी हास्टल के अवैध छात्रों का नाम सामने आया था। एक के बाद कई घटनाओं में इस हास्टल में रहने वाले अवैध हास्टलरों का नाम आने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई थी। इन तमाम घटनाओं और उसमें हास्टल में रहने वालों कुछ लोगों का नाम आने के मामले को हाईकोर्ट ने संज्ञान ले लिया। हाईकोर्ट ने हास्टल को अवैध रूप से रहने वाले हास्टलर से खाली कराने का आदेश दिया था। सुबह करीब दस बजे भारी फोर्स के साथ इलाहाबाद विश्वविद्यलय का प्राक्टोरियल बोर्ड हालैंड हास्टल पहुंचा। पुलिस बल की मौजूदगी में छात्रावास को खाली कराने की कार्रवाई शुरू हुई। मौके पर रहे एडीएम सिटी के द्वारा अवैध हास्टलरों को हास्टल खाली करने का निर्देश दिया। उनकी अपील को सुनते ही कुछ छात्र बगावत पर उतर आए और हंगामा शुरू कर दिए। कहना था कि यह कार्रवाई बगैर पूर्व सूचना के की जा रही है। परीक्षाएं उनके सिर पर हैं। अचानक हास्टल खाली कराए जाने पर वे कहां जाएंगे और परीक्षा की तैयारी कैसे करेंगे। मगर, छात्रनेता सत्यम कुशवाहा, आदर्श ङ्क्षसह भदौरिया, इंद्रजीत अमित और अनुराग कार्रवाई के विरोध में अड़े रहे। यह देखते हुए मौजूद पुलिस उन पांचों को हिरासत में ले ली।

10
सुबह से हास्टल खाली कराने हुई कार्रवाई
125
कमरे का हॉस्टल है हालैंड हॉल
250
हास्टलर रह रहे थे इस हास्टल में
240
अवैध मिले हास्टलर को हटाया गया
12
वैध मिले हास्टलर को रहने की अनुमति

2018
में वाश आउट को लेकर हुआ था हंगामा

Posted By: Inextlive