पीडि़त छात्र की तहरीर पर कर्नलगंज थाने में दो छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बीए फाइनल इयर के छात्र संजय प्रजापति की कुछ छात्रों ने पिटाई कर दी. बात को लेकर दोनों गुट आमने सामने आ गए. पीडि़त छात्र के द्वारा मामले की तहरीर कर्नलगंज थाने में दी गई. तहरीर के आधार पर पुलिस ने हॉलैंड हॉल में रहने वाले दो छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। छात्र संजय प्रजापति ने पुलिस को बताया कि वह इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बीए फाइनल इयर का छात्र है। केपी हॉस्टल में रह कर यहां वह पढ़ाई करता है। सोमवार को कॉलेज गया था। कॉलेज परिसर में उसे दो सिंकदर यादव व अश्वनी यादव रोक रोक लिए। आरोप है कि उसके रुकते ही दोनों पिटाई शुरू कर दिए। वह उन दोनों से पिटाई का कारण पूछता रहा और वे हमला करते रहे। किसी तरह वह दोनों के चंगुल से भागकर निकला। उसकी तहरीर पर कर्नलगंज पुलिस सिकंदर यादव व अश्वनी यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि दोनों की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल सकेगा कि आखिर विवाद किस बात का है। फिलहाल मारपीट क्यों हुई यह जानकारी पीडि़त संजय भी नहीं दे पा रहा।

छात्र के साथ मारपीट की तहरीर कर्नलगंज थाने पर दी गई है। मामले में आरोपित दो छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यूनिवर्सिटी चौकी इंचार्ज मामले की जांच कर रहे हैं।अजीत सिंह चौहान, सीओ कर्नलगंज

Posted By: Inextlive