होलिका दहन संग उड़े अबीर और गुलाल
- होलिका दहन के बाद देर रात तक जारी रही डांस व मस्ती
- आज और कल खेली जाएगी होली prayagraj@inext.co.in PRAYAGRAJ: फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि पर रविवार को परम्परा के अनुसार होलिका दहन हुआ। शाम होते ही शुभ मुर्हूत पर होलिका के पास लोग जुट गए। उसके बाद लोगों ने एक साथ भक्त प्रहलाद के जयकारा लगाते हुए होलिका दहन किया। आग लगने के बाद लोगों ने परिक्रमा करके लोगों को अबीर-गुलाल लगाकर खुशी मनाई और होली की शुभकामनाएं दी। जिले में करीब चार हजार से ज्यादा स्थानों पर होलिका दहन किया गया। होली की खुमारी शुरूहोलिका दहन होते ही उल्लास, उमंग व भाईचारा का पर्व होली की खुमारी हर किसी के सिर चढ़कर बोलने लगी। लोकनाथ चौराहा, जानसेनगंज, कटरा, दारागंज, अलोपीबाग, झूंसी, नैनी, फाफामऊ, राजरूपपुर सहित हर मोहल्ला में युवाओं की टोली फिल्मी गानों पर देर रात डांस और मस्ती में डूबी रही। सिटी में सोमवार और मंगलवार को रंग खेला जाएगा।
कपड़ा फाड़ होली में उड़ेंगे टेसू के फूलविख्यात लोकनाथ की कपड़ा फाड़ होली को लेकर विशेष तैयारी की गई है। लोकनाथ मिलन संघ के संरक्षक रवींद्र पांडेय ने बताया कि होलियारों पर टेसू के फूल व अबीर-गुलाल उड़ाए जाएंगे। गुलाल व रंगों को फव्वारा के जरिए डाला जाएगा। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर 10 साल से कम उम्र के बच्चों व 60 साल से अधिक आयु के बुजुर्गो का प्रवेश वर्जित किया गया है। बताया कि लोकनाथ चौराहा पर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, कवि हरिवंशराय बच्चन, छुन्नन गुरु सहित तमाम विशिष्टजन होली खेलने आते थे और अपना कपड़ा फाड़कर जाते थे।
दारागंज में होगा दमकल युद्ध होली के मौके पर दारागंज मोहल्ला में दमकल युद्ध होगा। दमकल नुमा पिचकारी में रंग भरकर होलियारों के ऊपर डाला जाएगा। दारागंज चौराहा पर 29 और 30 मार्च को दमकल के जरिए रंग खेला जाएगा। संयोजक तीर्थराज पांडेय 'बच्चा भैया' ने बताया कि दमकल योद्धा शंकर जी शर्मा के नेतृत्व में रंग डाला जाएगा। अबकी नरेंद्र मोदी, जो बाइडेन, अमिताभ बच्चन नामक दमकल के साथ रंग खेला जाएगा। कोरोना संक्रमण के कारण विशेष सतर्कता बरती जा रही है।