श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के साथ शहर के तमाम एरिया में दधिकांदो मेले का भव्य आयोजन किया जाता है. जिसकी तैयारियों इस समय जोर शोर से चल रही हैं. ऐसे में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने फेस्टिवल सीजन में कानून व्यवस्था का पालन करने के निर्देश दिए हैं. बुधवार को एडीएम सिटी मदन कुमार और एसपी सिटी दिनेश सिंह के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें सभी दधिकांदो मेला कमेटियों के पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। बैठक में सलोरी, तेलियरगंज, राजापुर, सुलेम सराय, कीडगंज, त्रिवेणी रोड, शंकरलाल भार्गव मार्ग के पदाधिकारियों और सदस्यों ने भाग लिया। जिसमेें अधिकारियों ने कहा कि कोई धार्मिक आयोजन पूजा-पाठ आदि निर्धारित स्थल पर ही हो, सड़क मार्ग या यातायात बाधित कर कोई धार्मिक आयोजन नही होगा। अधिकारियों ने कहा कि जीरो टालरेंस नीति का कड़ाई से पालन कराया जाए। टूटी सड़कों पर कैसे होगा मेला
श्रीकृष्ण दाधिकांडो मेला कमेटी राजापुर ने मेले से पहले लटके बिजली के तार ठीक कराने व ट्रांसफार्मर, टूटी सड़के व गलियों एवं पानी की सही सप्लाई एवं म्योर रोड की पुलिया की मरम्मत की मांग की है। कमेटी के महामंत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मिंटो रोड की पुलिया पर भी जलभराव है, जिसे सुधार दिया जाए। इस संबंध में मेल कमेटी ने डीएम व नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें मेले से पहले अव्यवस्था दूर किए जाने की मांग की गई है।

Posted By: Inextlive