हिस्ट्रीशीटर था मऊआइमा में मारकर फेंका गया युवक
प्रयागराज (ब्यूरो)। शुक्रवार की सुबह एक बॉडी लावारिश हालत में मिली थी। उसकी बाडी पर धारदार हथियार से वार से बने जख्म के निशान थे। पहचान नहीं होने पर पुलिस ने बॉडी को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। उसकी शिनाख्त 26 वर्षीय राम कृपाल यादव उर्फ भंडारी पुत्र स्व। राम शिरोमणि यादव ग्राम होशियारपुर थाना पटटी प्रतापगढ़ के रूप में हुई। शनिवार को मृतक का चाचा विजय बहादुर यादव पीएम हाउस पहुंचा और पहचान की। युवक का दो डाक्टरों के पैनल एवं वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम हुआ। पीएम रिपोर्ट में धारदार हथियार से हमला करके हत्या किये जाने की पुष्टि की गयी।
25 हजार का इनाम भी था घोषित
बताया जाता है कि मृतक पटटी थाने का हिस्ट्रीशीटर था और पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। इसके बाद होशियारपुर थाना पटटी प्रतापगढ़ निवासी राम कृपाल यादव उर्फ भंडारी घर छोडकर जौनपुर के बदलापुर में रहने लगा। सूत्रों के मुताबिक राम कृपाल उर्फ भंडारी यादव की आम शोहरत ठीक नहीं थी। जौनपुर में उसकी पहचान शैलेन्द्र यादव से हुई। दोनों ने मिलकर नरेन्द्र तिवारी सुजहा रानीगंज प्रतापगढ़ में ईट-भटठा कंट्रेक्ट पर ले लिया। भटठा खुले अभी डेढ़ माह ही हुआ था, तभी राम कृपाल की हत्या उसके साथियों ने करके बॉडी मऊआइमा के गमरहटा नहर में फेंक दिया ताकि उसकी शिनाख्त न हो सके। मऊआइमा पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए कतिपय संदिग्धों को पूछताछ के लिए भटठे से उठा लिया। इनसे पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि उसका बडा भाई पंजाब में रहता है। आने के बाद मुकदमा दर्ज कराएगा। फिलहाल मऊआइमा पुलिस हत्यारों तक लगभग पहुंच चुकी है। जल्द उक्त हत्या कांड पर से पर्दाफाश हो जाएगा।
सुरेश सिंह
इंस्पेक्टर मऊआइमा