कमिश्नर ने डीएम और पीडीए वीसी के साथ निरीक्षण के बाद दिया निर्देशमहाकुंभ की तैयारियों को लेकर प्रशासन लगातार एक्सरसाइज कर रहा है. शुक्रवार को कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने संजय कुमार खत्री और पीडीए वीसी के साथ संगम क्षेत्र स्थित अक्षयवट पातालपुरी तथा सरस्वती कूप का भ्रमण किया. उन्होंने ऐतिहासिक स्थलों के दर्शन सुलभ और सुगम बनाने को कहा.


प्रयागराज ब्यूरो । कहा कि इन जगहों पर ऐसा क्यूआर कोड लगाया जाएगा जिसे स्कैन कर श्रद्धालुओं को पूरी जानकारी मिले। कमिश्नर ने श्रद्धालुओं को अक्षय वट का निकट से दर्शन कराने के लिए ले-आऊट प्लान तैयार करने के लिए कहा। पीडीए द्वारा अक्षयवट मार्ग के सुंदरीकरण में फसाद लाइङ्क्षटग, ग्रीनरी और दीवारों में अक्षयवट से संबंधित कहानियों एवं संदर्भों को दर्शाने का निर्देश दिया। किला घाट से अक्षयवट तक जाने वाले मार्ग के प्रवेश द्वार तथा उसके आसपास की जगह को अक्षयवट तथा पातालपुरी से संबंधित थीम से सजाने के लिए कहा। प्रबुद्ध लोगों की एक समिति बनाकर सुझाव लेने और संदर्भों की सूची तैयार करने को भी कहा।

Posted By: Inextlive