आठ मुकदमों में अतीक का मिला रिमांड
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई सुनवाई, कोर्ट द्वारा पुलिस पुलिस को मिला वारंट
PRAYAGRAJ: अहमदाबाद जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के कुल आठ मुकदमों में पुलिस द्वारा बुधवार को रिमांड प्राप्त किया गया। यह प्रक्रिया जरिए वीडियो कांफ्रेंसिंग पूरी की गई। इसके बाद न्यायिक अभिरक्षा के लिए वारंट जारी कराया गया। साथ ही एसीजेएम-8 की कोर्ट से धूमनगंज पुलिस ने वीडीओ कांफ्रेंसिंग के जरिए रिमाण्ड आवेदन कर न्यायिक अभिरक्षा के लिए वारंट जारी कराया गया। अब पुलिस इन मुकदमों चार्जशीट लगा सकेगी। कई माह से प्रयास में थी पुलिसखुल्दाबाद के चकिया निवासी माफिया अतीक अहमद के खिलाफ धूमनगंज थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से आठ मुकदमों में अतीक का रिमांड आदि न होने से पुलिस चार्जशीट नहीं लगा पा रही थी। बताते हैं कि अतीक अहमद अहमदाबाद जेल में बंद है। इसलिए यह काम और भी कठिन हो गया था। पुलिस कई महीने से रिमांड सहित अन्य प्रक्रियाओं को लेकर प्रयासरत थी। काफी प्रयास के बाद बुधवार को पुलिस को सफलता हाथ लगी। वीडियो कांफ्रेंसिंग से इन सभी आठों मुकदमों में विधिक प्रक्रिया पूरी की गई। पुलिस के मुताबिक अब इन सभी केस में चार्जशीट लगाई जा सकेगी।
माफिया अतीक अहमद के खिलाफ दर्ज इन आठ मुकदमों में रिमांड और वारंट को लेकर प्रयास किए जा रहे थे। वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए आज यह प्रक्रिया पूरी हुई। अब चार्जशीट लगाई जाएगी।
अनुपम शर्मा प्रभारी निरीक्षक धूमनगंज