सुप्रसिद्ध कथाकार शेखर जोशी के निधन से जिले के साहित्यकारों में शोक की लहर दौड़ गयी है. उन्होंने इसे साहित्य जगत की अपूरणीय क्षति बताया है. लूकरगंज में लम्बे समय तक रहने वाले जोशी जी गाजियाबाद शिफ्ट हो गये थे. वहीं उन्होंने 90 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. प्रगतिशील कहानियों के लिए खासतौर पर अपनी पहचान बनाने वाले शेखर जोशी का आकस्मिक निधन साहित्य जगत की बड़ी क्षति है. साहित्य प्रेमी उनके योगदान को सदा स्मरण करेंगे. शेखर जोशी को 1987 में उत्तरप्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा महावीरप्रसाद द्विवेदी पुरस्कार 1995 में साहित्य भूषण व 1997 में पहल और मैथिलीशरण गुप्त सम्मान मिला था. हाल ही में उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा श्रीलाल शुक्ल सम्मान भी प्रदान किया गया था.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। डॉ। धनंजय चोपड़ा ने संस्मरण शेयर करते हुए कहा कि इलाहाबाद के रचनाकारों की एक पीढ़ी ऐसी भी रही है, जिसने कथाकार शेखर जोशी के सानिध्य में रहकर ही बहुत कुछ सीखा है। हम सब जब लूकरगंज में उनके आवास पर पहुंचते थे तो न केवल किताबें मिलती थीं, बल्कि नई रचनाओं को रचने के टिप्स भी मिल जाया करते थे। वे जब इलाहाबाद छोड़कर दिल्ली बसने जा रहे थे, तब भी कुछ किताबें मुझे देकर गए थे। उनके घर पहुंचना और ईजा (शेखर दादा की पत्नी) के हाथों की बनी कचौडिय़ां व पहाड़ी पीले रंग वाला खीरे का रायता खाने को आनंद बार-बार यादा रहा। मेरी जब-जब कोई कहानी छपी शेखर दादा का फोन अवश्य आया। वे सहज जीवन जीने की एक महत्वपूर्ण पाठशाला थे। हमारे समय में शेखर दादा के साथ कथाकार अमरकांत और मार्कंडेय की बड़ी मोहक त्रयी थी। हम सब इनके आकर्षण में बंधे रहा करते थे। हर मुलाकात में इनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता था। आज इस कथा त्रयी का अंतिम छोर भी हमसे छूट गया। लेखन को दायित्वपूर्ण कर्म मानते थे
सीएमपी पीजी कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष करन सिंह परिहार ने कहा कि शेखर जोशी कथा लेखन को दायित्वपूर्ण कर्म मानने वाले सुपरिचित कथाकार थे। उनकी कहानी दाज्यू पर बाल-फिल्म सोसायटी द्वारा फिल्म का निर्माण किया गया। कोसी का घटवार, साथ के लोग, हलवाहा, नौरंगी बीमार है, मेरा पहाड़, डागरी वाला, बच्चे का सपना, आदमी का डर, एक पेड़ की याद आदि कृतियां पहाड़ी इलाकों की गरीबी, कठिन जीवन संघर्ष, उत्पीडऩ को जीवंत प्रस्तुति है।

Posted By: Inextlive