पांच बाइक मोबाइल असलहे और बम बरामदएसओजी ने चार बदमाशों को पकड़ा


प्रयागराज (ब्यूरो)।एसओजी ने हाईवे के लुटेरों को गिरफ्तार किया है। कानपुर वाराणसी हाईवे पर लूट की वारदात कर लुटेरों ने दहशत फैला दी थी। लुटेरे पुलिस के लिए चुनौती बन गए थे। एसओजी ने लुटेरों के कब्जे से मोबाइल फोन, बाइक और असलहा बरामद किया है। पता चला कि लुटेरे नशे की लत के लिए लूट की घटनाओं को कर रहे थे। कानपुर हाईवे पर थरवई और सोरांव के बीच पिछले कई महीने से लूट की घटनाओं की लगातार वारदात हो रही थी। लुटेरे जान से मारने की धमकी देकर लोगों का मोबाइल छीन लेते थे। इसके बाद गूगल पे और पेटीएम का पासवर्ड पूछ कर खरीददारी करते थे और वाहन में पेट्रोल भरवा लेते थे। डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती के मुताबिक लुटेरों को एसओजी और पुलिस ने हाईवे पर कादीपुर के पास से गिरफ्तार किया है।

बाइक, तमंचा बरामद


लुटेरों के कब्जे से पांच बाइक, तमंचा, कारतूस, दो चाकू, पांच देशी बम, 12 मोबाइल फोन बरामद किए गए। बरामद एक बाइक चोरी की है जिसका मुकदमा उतरांव थाने में दर्ज कराया गया था।

पकड़े गए लुटेरों में फूलपुर के भुलई का पूरा निवासी अंकित धुरिया, वीरकाजी गांव के शिवम कुमार भारतीय, बसंत लाल उर्फ रज्जन, आकाश कुमार रजक शामिल हैं। लुटेरों ने बताया कि उन लोगों ने आठ तक पढ़ाई की है। शराब, गांजा और स्मैक के नशे का शौक पूरा करने के लिए वे लूट करते थे।ओवरटेक कर लूट लेते थेडीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती के मुताबिक चारों लुटेरे दो बाइक से रात में लूट करते थे। वे हाईवे से गुजरने वाले बाइक सवारों को तमंचा दिखाकर लूट लेते थे। उनके पास से नकदी नहीं मिलने पर मोबाइल छीनकर उससे पैसा ट्रांसफर कर लेते थे।सिपाहियों को भी लूटा थालुटेरों ने एक सिपाही को लूटा था। कानपुर में तैनात सिपाही बाइक से गांव जा रहा था। इसके अलावा आरएएफ के एक सिपाही को लूटा था। दोनों ने घटना की जानकारी तो पुलिस को दी थी लेकिन मुकदमा नहीं दर्ज कराया था।

Posted By: Inextlive