बिजली महोत्सव एवं ऊर्जा दिवस के अवसर पर बुधवार को युनाइटेड कालेज आफ इंजीनियरिंग नैनी में बिजली महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महोत्सव का आयोजन राज्य और केंद्र सरकारों के बीच एक संयुक्त मंच के रूप में किया गया जिसमें बिजली के क्षेत्र की प्रमुख उपलब्धियों को उजागर किया गया.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। अभियान के नोडल अधिकारी अमलेन्दु त्रिपाठी ने बताया कि169 गीगावाट उत्पादन क्षमता जोड़ी गई, हमारे देश को बिजली की कमी वाले देश से अधिशेष बिजली वाले देश में बदलना। 1.6 लाख सीकेएम ट्रांसमिशन लाइनें जोड़ी गईं, पूरे देश को एक ही फ्रिक्वेंसी के ग्रिड से जोड़ा गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर अभिलाषा गुप्ता ने भारत सरकार एवं राज्य सरकार की बिजली से सम्बन्धित योजनाओं से जनसामान्य को हो रहे लाभ के बारे मे विस्तृत जानकारी दी.डीएम संजय कुमार खत्री ने अपने सम्बोधन में बिजली क्षेत्र की उपलब्धियों हेतु बिजली विभाग के प्रयासों की सराहना की एवं सरकार की बिजली क्षेत्र में भविष्य की कार्य योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विकास सामान्य स्तर से ऊंचा है, सबको आगे बढऩे का अवसर देता है। कार्यक्रम का संचालन रंजना त्रिपाठी के द्वारा किया गया। मौके पर फूलपुर विधायक प्रवीण पटेल, हर्ष बाजपेई, वाचस्पति, गुरु प्रसाद मौर्य सहित मुख्य अभियंता विनोद कुमार उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive