हाईस्कूल में सुधार तो इंटर में रैंक हुई धड़ाम
प्रयागराज (ब्यूराे)। प्रदेश के 75 जिलों में प्रयागराज की यूपी बोर्ड रिजल्ट के अंतर्गत इंटर की रैंक का प्रदर्शन काफी खराब माना जाएगा। अन्य जिलों के मुकाबले बारहवीं में उत्तीर्ण प्र्र्रतिशत निम्न दर्जे का होने के चलते संगम नगरी की रैंक चार गुना नीचे आ गई है। वहीं हाईस्कूल यूपी बोर्ड के रिजल्ट में जिले की रैंक में जबरदस्त सुधार हुआ है। इस रैंक में जिला टॉप थ्री में शामिल हो गया है। 11 से सीधे 44वीं पोजीशन
लास्ट ईयर 18 जून को यूपी बोड्र का रिजल्ट आया था। उस दौरान इंटर का रिजल्ट 90 फीसदी आया था। जिसके चलते प्रदेश के 75 जिलों में प्रयागराज की रैंक 11 दर्ज की गई थी। इस साल यूपी बोर्ड का इंटर का रिजल्ट 76.60 फीसदी पर सिमट गया है। जिसके चलते जिले को प्रदेश में 44वीं रैंक प्राप्त हुई है। इसका सीधा सा कारण इंटर में छात्रों का पासिंग परसेंटेज का काम हो जाना है। इंटर में यूपी में पहले तीन स्थानों पर क्रमश: अमरोहा, चित्रकूट और वाराणसी रहे हैं।हाईस्कूल में हुई बल्ले बल्ले
मंगलवार को आए यूपी बोर्ड के रिजल्ट में प्रदेश में हाईस्कूल परिणाम में प्रयागराज की रैंक तीसरी दर्ज की गई। दसवीं का उत्तीर्ण प्रतिशत भी 94.21 फीसदी रहा है। जबकि 2022 में दसवीं का पासिंग परसेंटैज 89 फीसदी दर्ज किया गया था और प्रयागराज की यूपी में रैक गिरकर 23 हो गई थी। इस तरह से देखा जाए तो हाईस्कूल के छात्रों ने जबरदस्त मेहनत की है। सूची में पहले नंबर पर कानपुर नगर और दूसरे पर आगरा है। रिजल्ट में प्रयागराज की ओवर ऑल परफार्मेंसवर्ष क्लास उत्तीण प्रतिशत यूपी में रैंक2023 10वीं 94.21 32023 12वीं 76.60 44वीं2022 10वीं 89 232्र022 12वीं 90 11