छात्रों के आक्रामक तेवर को देखते हुए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने लिया फैसलायूनिवर्सिटी ने लिया है आफलाइन मोड में परीक्षा कराने का फैसला छात्र कर रहे आनलाइन की डिमांडशुक्रवार को भी गरम रहा कैंपस का माहौल तैनात रही फोर्स कमेटी में होंगे नौ सदस्यइलाहाबाद यूनिवर्सिटी की वार्षिक परीक्षाएं आफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी अथवा आनलाइन मोड में? इस पर फैसला अब हाई पावर कमेटी लेगी. आनलाइन मोड में पढ़ाई तो इसी मोड में ही परीक्षा कराने की मांग को लेकर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का माहौल गुरुवार से ही गरम है. गुरुवार को कैंपस में बवाल और इंट्री गेट पर ताला लगा देने के बाद शुक्रवार को भी छात्रों ने तेवर दिखाये. इसके चलते कैंपस में फोर्स तैनात रही. फाइनली यूनिवर्सिटी प्रशासन ने हाई पावर कमेटी गठित करने का फैसला लिया है. यह कमेटी छात्रों के प्रतिनिधियों की बात सुनने के बाद परीक्षा के मोड के संबंध में सुझाव यूनिवर्सिटी प्रशासन को देगी.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी अब पूरी तरह से अनलॉक हो चुकी है। लॉ कोर्सेज की क्लासेज भी 21 फरवरी से आफलाइन मोड में संचालित करने का आदेश शुक्रवार को जारी किया जा चुका है। यूनिवर्सिटी प्रशासन से कॉलेज को पूरी तरह से अनलॉक करने के बाद वार्षिक परीक्षाओं की तिथि भी घोषित कर दी है। इसके मुताबिक यूनिवर्सिटी और उससे एफीलिएटेड कॉलेजेज में यूजी सेकंड और थर्ड इयर की परीक्षा 22 अप्रैल से शुरू होनी है। यूनिवर्सिटी प्रशासन का यह फैसला सामने आने के बाद छात्रों का बड़ा धड़ा इसके विरोध में उतर आया है। उसने यूनिवर्सिटी खुलने के दिन से ही इस पर विरोध दर्ज कराना शुरू कर दिया। उनकी तरफ से कहा जा रहा है कि जब पढ़ाई ज्यादातर आनलाइन मोड में करायी गयी है तो परीक्षा भी इसी मोड में होनी चाहिए।

शुक्रवार को भी गरम रहा माहौल
गुरुवार से आक्रामक अंदाज में प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने शुक्रवार को सेंट्रल लाइब्रेरी और केपीयूसी गेट पर ताला जड़ दिया। साइंस फेकेलिटी में वीसी को घेरने की कोशिश भी की गई। इसके बाद छात्रों से बात करके समस्या का समाधान निकालने के लिए पहुंचे रजिस्ट्रार प्रो। एनके शुक्ल को लौटा दिया गया। बाद में जिला और पुलिस प्रशासन के साथ मिटिंग बुलाई गयी। इसमें हाई पॉवर कमेटी गठित करने का फैसला लिया गया। देर रात इस संबंध में रजिस्ट्रार केएन शुक्ला ने आदेश भी जारी कर दिया।

प्रो। शेखर करेंगे कमेटी को लीड
रजिस्ट्रार की तरफ से जारी किये गये आदेश के मुताबिक साइंस फेकेलिटी के डीन डीन प्रो। शेखर श्रीवास्तव कमेटी को लीड करेंगे। डीन कालेज एंड डेवलपमेंट प्रो। पंकज कुमार, डीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्रो। एसआइ रिजवी, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो। केपी ङ्क्षसह, चीफ प्राक्टर प्रो। हर्ष कुमार, रजिस्ट्रार प्रो। एनके शुक्ल, दर्शनशास्त्र विभाग के प्रो। एचएस उपाध्याय, भौतिक विज्ञान विभाग के प्रो। केएन उत्तम और अर्थ एंड प्लेनेटरी साइंस से डा। प्रियंबदा ङ्क्षसह को कमेटी में शामिल किया गया है। पीआरओ डा। जया कपूर के मुताबिक कमेटी छात्रों के प्रतिनिधि से परीक्षाओं के मसले पर बात करके अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी। इसके बाद कोई निर्णय लिया जाएगा।

यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को विरोध के बावजूद क्लासेज समय से चलीं। छात्रों की उपस्थिति भी लगभग शत प्रतिशत रही। कुलपति प्रो। संगीता श्रीवास्तव ने विज्ञान संकाय का दौरा भी किया। आर्ट, कामर्स और लॉ डिपार्टमेंट में भी आफलाइन क्लासेज में छात्र आलमोस्ट फुल स्ट्रेंथ में मौजूद रहे।
डॉ जया कपूर पीआरओ, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी

Posted By: Inextlive