आवास में गड़बड़झाले की जांच करेगी उच्चस्तरीय कमेटी
प्रयागराज (ब्यूरो)।पीएम और सीएम आवास योजना में गड़बड़ी के मामले बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं। इसको लेकर शासन और प्रशासन दोनों एलर्ट हो गए हैं। लगातार मामले सामने आने के बाद इन गड़़बडिय़ों की जांच के लिए प्रशासन ने उच्चस्तरीय कमेटियों का गठन कर दिया है। यह सभी मामलों की जांच कर दोषियों को उजागर करने का काम करेंगी। डेढ़ सौ गांव में होगी जांच
जिले के लगभग 150 गांव में अब तक ऐसे मामले सामने आए हैं। इसकी जांच के लिए चार कमेटियां गठित हुई हैं। गंगापार और यमुनापार में दो-दो कमेटियां जांच के लिए लगाई गई हैं। इन कमेटियों में दो-दो जिला स्तरीय अधिकारी, एक-एक तहसील व एक-एक ब्लाक स्तरीय अधिकारी हैं। इसके अलावा टेक्नीशियन भी तकनीकी रूप से जांच करेंगे। आवश्यकता पडऩे पर आवास योजना पीडि़त सीडीओ के नंबर 9454464532, डीडीओ के 9454464534 और परियोजना निदेशक के नंबर 9454464533 पर कॉल भी कर सकते हैं। बता दें कि अभी तक 17 ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी निलंबित किए जा चुके हैं। यह भी मांग हो रही है कि दोषी ग्राम प्रधानों पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए। यह कमेटी इस दिशा में ज्यादा काम करेगी। इनके बारे में कहा गया था कि पात्रों से अवैध वसूली की गई है। खुद पीडि़तों ने इस बारे में अधिकारियों का बताया है। जिला प्रशासन का कहना है कि किसी भी दोषी को बख्शा नही जाएगा। जांच कमेटी की रिपोर्ट पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।