हाई कोर्ट टाइट तो सब कुछ राइट
प्रयागराज (ब्यूरो)। बुधवार को जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव बेहद शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। हाईकोर्ट की सख्ती का असर रहा कि पूरे चुनाव के दौरान कोई भी गड़बड़ी नहीं हुई। अधिवक्ताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। कचहरी परिसर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही। हाईकोर्ट की निगरानी समिति के अलावा प्रशासन के अफसर पूरे चुनाव की मॉनिटरिंग करते रहे। शाम को चुनाव प्रक्रिया पूरी होने पर निगरानी समिति और प्रशासन के अफसरों ने राहत की सांस ली।
समय से शुरू हो गई वोटिंग
जिला अधिवक्ता संघ चुनाव में मतदान सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू हो गया। मतदान शुरू होने के पूर्व अध्यक्ष एवं मंत्री पद के प्रत्याशियों के सामने मतपेटिका को बूथों पर रखा गया। मतदान के लिए बीस बूथ बनाए गए थे। जिसमें से पंद्रह बूथों पर साधारण सदस्यों ने और पांच बूथों पर आजीवन सदस्यता वाले मतदाताओं ने मतदान किया। जिला अधिवक्ता संघ में 5972 मतदाता हैं। जिसमें से मतदान में 4378 मतदाताओं ने हिस्सा लिया। शाम को साढ़े चार बजे मतदान समाप्त हुआ। इस दौरान कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई।
एल्डर कमेटी ने धन्यवाद ज्ञापित किया
चुनाव सकुशल सम्पन्न होने पर एल्डर कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र देव पांडेय, चुनाव अधिकारी राधारमण मिश्र, सहायक चुनाव अधिकारी प्रमोद सिंह नीरज ने अधिवक्ता साथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। एल्डर कमेटी ने कहा कि इस बार चुनाव सकुशल सम्पन्न हो गया, ये राहत की बात है।
एल्डर कमेटी ने पूर्व में ही घोषणा कर दी थी कि मतदान के लिए सभी मतदाताओं को ड्रेस में आना होगा, साथ ही अपने साथ बार काउंसिल का पहचान पत्र लाना होगा। चुनाव के दौरान तमाम अधिवक्ता पहचान पत्र लेकर आए मगर ड्रेस में नहीं आए। जिस पर ऐसे अधिवक्ताओं को मतदान के लिए प्रवेश नहीं दिया गया। वहीं, तमाम अधिवक्ता पहचान पत्र साथ नहीं होने की वजह से मतदान नहीं कर सके।
बवाल से लिया इस बार सबक
27 अक्तूबर को जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव हुआ था। मगर उस दिन चुनाव के दौरान दोपहर में जमकर बवाल हो गया था। कई अधिवक्ता मतपेटिका उठा ले गए थे। जिस पर चुनाव अधिकारी ने अज्ञात अधिवक्ताओं के खिलाफ कर्नलगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद चुनाव रद कर दिया गया था। पिछली बार हुए बवाल से सबक लेते हुए इस बार पुलिस प्रशासन ने चुनाव में भारी फोर्स लगाई। मतदान स्थल के पास सीसीटीवी लगाए गए। साथ ही वीडियो ग्राफी भी हुई। जिसका नतीजा रहा कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सका।
पिछले चुनाव में हुए बवाल का मामला हाईकोर्ट पहुंचा था। जिस पर हाईकोर्ट ने निगरानी समिति के पर्यवेक्षण में चुनाव कराने का आदेश जारी किया था। हाईकोर्ट की निगरानी समिति दिन भर चुनाव प्रक्रिया का जाएजा लेती रही। संगम सभागार में होगी मतगणना
गुरुवार को सुबह नौ बजे से संगम सभागार में मतगणना शुरू होगी। उम्मीद है कि दोपहर बाद परिणाम आना शुरू हो जाएंगे। देरशाम तक सभी परिणाम घोषित हो जाने की उम्मीद है। अफसरों ने किया निरीक्षण
पूरे चुनाव के दौरान कचहरी परिसर में हर जगह फोर्स तैनात रही। कचहरी में पुलिस और पीएसी के छह सौ जवान लगाए गए थे। इसके अलावा तीन मजिस्ट्रेट, तीन एसीपी और सोलह दोरागा, इंसपेक्टर भी पर्यवेक्षण कार्य में लगे रहे। 122 प्रत्याशियों ने भरा है पर्चा
9 प्रत्याशी हैं अध्यक्ष के।
14 प्रत्याशी हैं मंत्री पद के।
3 मजिस्ट्रेट करते रहे भ्रमण।
3 एसीपी ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था।
16 दारोगा, इंस्पेक्टर तैनात रहे।
600 पुलिस, पीएसी के जवान रहे तैनात।
9.30 सुबह शुरू हुआ मतदान।
4.30 पर दोपहर में बंद हुआ मतदान।
जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। अधिवक्ता साथियों ने चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने में पूरा सहयोग किया। पुलिस और प्रशासन के अफसरों का सहयोग सराहनीय रहा। आज मतगणना होगी। देरशाम तक सभी परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
नरेंद्र देव पांडेय, अध्यक्ष, एल्डर कमेटी