पंद्रह अगस्त पर हाई एलर्ट
प्रयागराज ब्यूरो ।पंद्रह अगस्त को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त कर दी गई है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है। साथ ही लोकल इंटेलीजेंस ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। रेलवे जंक्शन से लेकर बस स्टेशन पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। शहर में अवैध कालोनियों में रहने वालों पर नजर रखी जा रही है। अराजक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। यदि कहीं आपराधिक घटना होती है तो पुलिस सख्ती से पेश आएगी।
पंद्रह अगस्त को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस महकने ने कमर कस ली है। शहर से लेकर ग्रामीण एरिया के थानों को एलर्ट कर दिया गया है। थानेदारों को अपने एरिया में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। थानेदारों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने एरिया में अराजकतत्वों को चिंहित कर लें ताकि कोई आपराधिक घटना न होने पाए। संवेदनशील स्थानों पर झंडा रोहण के दौरान कोई उपद्रव होने पर थानेदार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बस स्टेशन, जंक्शन पर विशेष निगरानी
लोकल इंटेलीजेंस ने बस स्टेशन और जंक्शन पर भी विशेष निगरानी शुरू कर दी है। लोकल इंटेलीजेंस आसपास के जिलों से इनपुट लिया जा रहा है। ताकि किसी भी आपराधिक घटना को समय रहते रोका जा सके।
शहर में चल रहे होटलों की चेकिंग की जा रही है। होटल संचालकों को सख्त निर्देश दिया गया है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के आने की जानकारी तुरंत संबंधित थाने में शेयर की जाए। बगैर उचित प्रपत्रों के किसी बाहरी शख्स को रुम न दिया जाए।