रेलवे स्टेशनों पर मुसाफिरों के ठहरने के लिए रिटायरिंग रूम बनाए गए हैं. इन कमरों में ठहरने के लिए रेलवे ने कुछ आवश्यक निर्देश भी जारी किये है. लेकिन यह आवश्यक निर्देश सिर्फ बुकिंग काउंटर तक ही सीमित है. वहीं रूम के बाहर चाबी व देखरेख के लिए लगाए गए स्टाफ इन नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. चंद रुपये व खर्चा पानी के चक्कर में किसी भी अनजान व्यक्ति की पहचान तक छिपा दे रहे हैं. सोमवार को दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट के स्टिंग में रिटायरिंग रूम का खेल सामने आया है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। रेलवे स्टेशन पर बने रिटायरिंग रूम कोरोना काल के टाइम से बंद चल रहा था। इसको रेलवे ने हाल ही ओपन किया है। रिटायरिंग रूम लेने के लिए रेलवे ने कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। निर्देश प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर वन पर बने काउंटर बोर्ड पर साफ-साफ लिखा हुआ है। सोमवार को जब रिपोर्टर मुसाफिर बनकर रूम लेने के लिए काउंटर पर पहुंचा तो कोई भी स्टाफ मौजूद नहीं था। समय तकरीबन दो बज रहा था। पंद्रह मिनट इंतजार करने के बाद भी कोई स्टाफ काउंटर पर नहीं आया तो बगल में बने अन्य काउंटर पर बैठे स्टाफ से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि डयूटी चेंज हुई है। बस आने वाले होंगे। 2:45 तक इंतजार करने पर भी कोई नहीं आया तो रिपोर्टर ने रूम बुक करने के लिए फिर से बगल के काउंटर पर बैठे स्टाफ से पूछा। स्टाफ द्वारा बताया गया कि काउंटर पर लगे बोर्ड पर आवश्यक निर्देश जो लिखे हैं। उसके नियम से बुक होगा।

बोर्ड पर बकायदा लिखे थे आठ नियम

दूसरे व तीसरे नंबर पर साफतौर पर लिखा था। विश्रामालय की बुकिंग के साथ परिचय पत्र अवश्य दिखायेंं साथ ही दूरभाष नंबर भी अवश्य लिखें। यही नहीं अपने यात्रा टिकट के साथ-साथ पहचान हेतु मूल फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करें एवं उक्त पहचान पत्र की छाया प्रति जमा करें। नियम पढऩे के बाद रिपोर्टर सीधे रिटायरिंग रूम पहुंच गया। वहां बैठे स्टाफ से जो बातचीत हुई। माना ऐसा लग रहा था। सिर्फ नीचे काउंटर पर ही नियम है। ऊपर कोई भी बिना आईडी के ठहर सकता है। कुछ यंू हुई बातचीत

रिपोर्टर - मुझे एक रूम चाहिए

स्टाफ - मिल जाएगा नीचे काउंटर पर गए थे

रिपोर्टर - हां गया था वहां बड़ा नियम लिखा हुआ है

स्टाफ - किस नियम से परेशान है

रिपोर्टर - आईडी प्रूफ नहीं है

स्टाफ - हां आईडी प्रूफ तो जरूरी है

रिपोर्टर - कुछ जुगाड़ हो सकता है

स्टाफ - हम कुछ करते हंै

रिपोर्टर - आपको पैसा दे दूंगा आप नीचे जमा कर दीजिएगा बस रूम दे दीजिएगा

स्टाफ - ठीक है कुछ समझ लीजिएगा, इशारे में पचास बोला

रिपोर्टर - ठीक हो जाएगा

स्टाफ द्वारा बताया गया रूम रेट

12 घंटे के लिए एसी रूम का चार्ज है 672 रुपये

24 घंटे के लिए एसी रूम का चार्ज है 950 रुपये

360 रुपये में नान एसी रूम 12 घंटे के लिए है

540 रुपये में नान एसी रूम 24 घंटे के लिए है।

02 फ्लोर पर बना है एक नंबर प्लेटफार्म पर रिटायरिंग रूम

01 फ्लोर पर एक डीलक्स कमरा, एसी कमरा 11 और नॉन एसी बेड है 12

02 फ्लोर पर एक डीलक्स कमरा, दो एसी कमरा, 09 नॉन एसी कमरा, 10 नॉन एसी डारमेट्री बेड, 12 बेड है एसी डारमेट्री

Posted By: Inextlive