हाइटेक जिम रखेगा परफेक्ट फिट
प्रयागराज (ब्यूरो)। हाइटेक इस जिम में सेहत बनाने के पहले मेंबर बनना होगा। हर मेंबर को निर्धारित की गई फीस जमा करना पड़ेगा। फीस हर महीने के हिसाब से जमा करना होगा। बगैर फीस और मेंबर बने कोई इस आधुनिक गेट के अंदर प्रवेश तक नहीं कर पाएगा। अमिताब बच्चन स्टेडियम में इस आधुनिक जिम के सारे उपकरण यहां बने छात्रावास में सेट किए गए जाएंगे। मशीनों को लगाने के लिए हॉल निर्धारित हो चुका है। कमरे की पुताई का काम जारी है। रूम की साफ सफाई व पेंटिंग होने के बाद यहां आ चुकी मशीनों को लगाने का काम शुरू होगा। मशीन लगाने के लिए इंजीनियर्स दो तीन दिन में यहां आ जाएंगे। इस जिम में कुल 56 मशीनें लगाई जाएंगी। इनमें अडक्टर, प्लैंबिंग, ट्रेड मेल, हेरोस्टिक ग्रुप, स्वास एवं रोइंग आदि शामिल हैं। मशीनों को चलाने व जिम कराने के लिए यहां ट्रेंड कोच की नियुक्ति की जाएगी। कोच की नियुक्ति डीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी करेगी। इसी कमेटी के जरिए जिम में लगने वाली फीस का भी निर्धारण किया जाएगा। कमेटी द्वारा निर्धारित की गई फीस जमा करने के बाद ही कोई जिम के अंदर इंट्री कर सकेगा। जिम में मेंबरों की संख्या भी निर्धारित की जाएगी।
एक व्यक्ति को एक टाइम अनुमति
अब तक बनाए गए प्लान के मुताबिक एक मेंबर एक ही टाइम जिम कर सकेगा।
दोनों मीटिंग जिम करने की इजाजत किसी भी मेंबर को नहीं होगी।
ऐसा इसलिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका फायदा और मौका मिले
मेंबर फीस से होने वाली आय की मानीटरिंग डीएम के स्तर पर की जाएगी।
इसी पैसे से यहां रखे गए कोच का वेतन और मशीनों के मेंटिनेंस किया जाएगा।
इस आधुनिक जिम में महिला व पुरुष दोनों मेंबरशिप ले सकेंगे।
यह अत्याधुनिक जिम शहर का एक मात्र सरकारी जिम होगा। इस जिम को स्टेडियम में लगाने के पीछे सरकार की नेक मंशा है।
कहा जा रहा है कि इस तरह का जिम लोगों को विदेशों या बड़े शहरों में ही मिल पाते हैं।
जिम तैयार हो जाने के बाद इस जिम का लुत्फ प्रयागराज शहर के लोग भी उठा सकेंगे।
कोच बताएगा डाइट और तरीका
इस अत्याधुनिक जिम में मेंबर बनने वाले लोग अपने हिसाब से अपनी डाइट तय नहीं करेंगे।
हर मेंबर को उसकी फिटनेस और उम्र के हिसाब से जिम का कोच ही खाने की डाइट तय करेगा
कब किस मशीन पर किसी और कैसे एक्सरसाइज करना है यह तरीका भी कोच ही बताएगा
मनमाने तरीके से जिस मशीन में चाहे मेंबर उसी में एक्सरसाइज करने लगें, ऐसा नहीं होगा
हर हफ्ते मेंबरों का यहां वजन भी कोच के जरिए चेक किया जाएगा, वेट के हिसाब से कोच आगे निर्णय लेगा
संदीप गुप्ता क्रीड़ाधिकारी अमिताब बच्चन स्पोटर््स काम्प्लेक्स