हे शारदे मां, हे शारदे मां, अज्ञानता से हमें तार दे मां
- वसंत पंचमी पर स्कूलों व शैक्षणिक संस्थाओं मां सरस्वती पूजन का हुआ आयोजन
- स्टूडेंट्स ने विधि विधान के साथ पूजन करके ज्ञान की देवी से मांगा अज्ञानता से मुक्ति का वरदान prayagraj@inext.co.inPRAYAGRAJ: वसंत पंचमी के मौके पर मंगलवार को स्कूलों से लेकर सभी शैक्षणिक संस्थाओं की ओर से मां सरस्वती का पूजन हुआ। इस दौरान स्टूडेंट्स के साथ ही टीचर्स ने भी मां सरस्वती की विधि विधान के साथ पूजन किया और अज्ञानता से मुक्ति के लिए आशीर्वाद मांगा। ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज सिविल लाइंस, रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कालेज, राजापुर, महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर, श्रीमहाप्रभु पब्लिक स्कूल, एमएल कान्वेंट स्कूल, आर्य कन्या इंटर कालेज समेत अन्य शैक्षणिक संस्थानों में विधि विधान के साथ पूजन किया गया। प्रयाग संगीत समिति में भी स्वर की देवी मां सरस्वती की विधि विधान के साथ पूजन हुआ। इस मौके पर टीचर्स के साथ ही स्टूडेंट्स भी पीले परिधान में सजे दिखे।
मां सरस्वती के अष्टधातु प्रतिमा का हुआ प्रकटोत्सवकेसर विद्यापीठ इंटर कालेज में मां सरस्वती की अष्टधातु की प्रतिमा का प्रकटोत्सव जगदगुरु स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज के हाथों पूजन से हुआ। प्रतिमा हिंदी सेवक जस्टिस प्रेमशंकर गुप्ता की स्मृति में सीनियर एडवोकेट हाईकोर्ट प्रदीप कुमार द्वारा स्कूल को भेंट किया गया। इससे पहले शिव कुमार वैश्य द्वारा सभी का स्वागत किया गया। जस्टिस एसपी केसरवानी ने स्कूल के संबंध में अपने संस्मरण याद किए। आखिर में स्कूल के प्रिंसिपल संदीप सिंह ने सभी अतिथियों का अभिनंदन किया।
हंसवाहिनी में विधि विधान से हुई पूजा नैनी के पालिटेक्निक संस्था हंसवाहिनी इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी मे ज्ञान की देवी मां सरस्वती का बसंतोत्सव पर विधि विधान से पूजन किया गया। इस मौके पर संस्था के सभी टीचर्स, स्टाफ व स्टूडेंट्स मौजूद रहे। पूजन आचार्य रमेश कुमार पाण्डेय द्वारा कराया गया। इसके पहले संस्था के स्टूडेंट्स ने वंदनवार से कार्यक्रम स्थल को सजाकर प्रिंसिपल आदित्य यादव व सहायक निदेशक अखिलेश गिरी के नेतृत्व में पूजन किया। इसके बाद हवन हुआ। इस मौके पर सहायक रजिस्ट्रार इंचार्ज नितिन मालवीय, अनिल शर्मा, कमलेश शुक्ल, अशोक जयसवाल, कुलदीप श्रीवास्तव समेत अन्य लोग मौजूद रहे। न्याय नगर पब्लिक स्कूल में मना पर्वन्याय नगर पब्लिक स्कूल में मंगलवार को वसंत पंचमी उत्सव मनाया गया। मां सरस्वती की विधि विधान से पूजा हुई। स्कूल की सेक्रेटरी एसके वर्मा ने मां सरस्वती से स्टूडेंट्स के ज्ञान और उन्नति की प्रार्थना की। स्कूल की प्रिंसिपल डॉ। बुशरा मुस्तफा व सभी टीचर्स स्कूल के प्रगति में अपने-अपने योगदान का संकल्प लिया। स्कूल प्रबंधन की ओर से झूंसी पुलिस चौकी के पास प्रसाद वितरण किया गया।
श्ाकरघाट मलिन बस्ती में हुआ आयोजन शंकरघाट मलिन बस्ती में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ। राहुल पटेल के नेतृत्व में मलिन बस्ती में सरस्वती पूजन का आयेाजन किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक उदय प्रताप सिंह, विकास कुमार, जीवन व रजनीश भी शामिल रहे।