यमुनापार से पकड़े गए बदमाशों से मिला है लिंक

प्रयागराज ब्यूरो । थरवई के हेतापट्टी डकैती कांड को लेकर पुलिस को यमुनापार से पकड़े गए बदमाशों से अहम जानकारी मिली है। लगभग ये तय हो गया है कि डकैती कांड को शाहजहांपुर के खानाबदोशों ने अंजाम दिया है। ऐसे में डेरा डालने वाले खानाबदोशों की तलाश में पुलिस धूल फांक रही है। घटना को छह दिन बीत चुके हैं, मगर पुलिस के पास कोई माकूल जवाब नहीं है।
यमुनापार के शंकरगढ़ में शुक्रवार को बदमाशों और पुलिस से मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने तीन बदमाश पकड़े थे। इन बदमाशों से कड़ाई से पूछताछ हुई। पता चला कि ये बदमाश भी शाहजहांपुर के रहने वाले हैं। डकैती कांड को लेकर इन बदमाशों ने पुलिस को जानकारी दी है कि प्रयागराज में कई जगह पर शाहजहां पुर के रहने वाले खानाबदोशों का डेरा था। पुलिस ने हेतापट्टी में सीसीटीवी फुटेज से मिली तस्वीरों को भी पकड़े गए बदमाशों को दिखाया है। तस्वीरें साफ तो नहीं हैं, मगर हुलिए से शाहजहांपुर के डेरे वालों के ही होने की उम्मीद है। वहीं, शाहजहांपुर रवाना की गई पुलिस टीमें वहां पर खानाबदोशों के बारे में जानकारी जुटा रही हैं।

प्रयाग स्टेशन पर रुका था एक परिवार
कई दिन पहले प्रयाग स्टेशन के पास भी खानाबदोशों का एक परिवार रुका था। घटना के बाद वह परिवार गायब है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि डकैती कांड के बाद से पुलिस की सख्ती को देखते हुए शहर में जगह जगह डेरा जमाने वाले खानाबदोश भाग निकले हैं।

पुलिस ने साधी है चुप्पी
घटना को लेकर पुलिस अफसर अभी तक कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं हैं। पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा डकैती कांड से बेहद नाराज हैं। इस घटना के बाद से पुलिस कमिश्नर लगातार थानेदारों के साथ बैठक कर रहे हैं।

Posted By: Inextlive