'हिम्मत से सच कहूं तो बुरा मानते हैं लोग रो-रो के मुझमें कहने की आदत नहीं हैÓ शहर के कुछ चौराहों पर लगने वाले भीषण जाम की वजह ढ़ांचागत समस्याएं नहीं बल्कि पुलिस खुद है. देखने समझने और जानने के बावजूद चौकी व थाने के जिम्मेदार आंख पर पट्टी बांधे हुए हैं. इसके पुख्ता उदाहरण बैरहना चौकी के ठीक बगल यमुना ब्रिज और नैनी थाने के लेप्रोसी चौराहे पर देखा जा सकता है. बैरहना साइड यमुना ब्रिज का स्टार्टिंग हिस्सा डग्गामार वाहनों का स्टैंड बन चुका है. जबकि इस ब्रिज की रोड पर गाडिय़ों को खड़ा करने या कराने के कोई आदेश या नियम नहीं है. फिर भी चौकी पुलिस कृपा से ब्रिज के शुरू होते ही प्राइवेट बसें व तिपहिया वाहन रोड पर ही खड़े रहते हैं. इस रोड पर डग्गामार वाहनों का स्टैंड बन जाने से रोज पुल के पास भीषण जाम लगता है. इस जाम की वजह पब्लिक पुलिस की खामोशी व डग्गामार वाहनों को संरक्षण दिए जा रहे संरक्षण को मान रही है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। लेप्रोसी चौराहे एक ऐसा चौराहा है कि जिससे होकर जनपद ही नहीं रीवां तक के लोग आते जाते हैं। ऐसी स्थिति में हाईवे होने के कारण इस चौराहे पर ट्रैफिक प्रेशर काफी रहता है। बावजूद इसके यमुना ब्रिज खत्म होते ही नैनी पुलिस बैरियर लगा रखी है। इस बैरियर की वजह से जगह होने के बावजूद गाडिय़ां चौराहे पर तेजी से नहीं निकल पातीं। चौराहे पर रेंगते हुए गाडिय़ों को निकलना पड़ता है। ऐसे में नैनी जेल व रीवां और नैनी पुराने पुल की तरफ से आने वाली गाडिय़ां भी यहां फंस जाती हैं। तिपहिया वाहन चालक तो मनमानी की पराकाष्ठा पार कर बैठे हैं। उन्हें ट्रैफिक रूल्स और कतारबद्ध ड्राइविंग मानों आती ही नहीं। एक कदम जगह मिला नहीं वह गाड़ी का अगला हिस्सा सटाने में पीछे नहीं रहते। इस चौराहे पर लगने वाले जाम में ट्रक चालक भी पीछे नहीं हैं। लेप्रोसी चौराहे पर पहुंचते ही मानों उनके चक्के में ब्रेक सा लग जाता है। एक ट्रक धीमी हुई नहीं कि तिपहिया चालक आगे जा पहुंचते हैं। बस यही वह स्थिति है जो इस चौराहे पर भीषण जाम का कारण बन जाती है। स्थिति और परिस्थिति से अच्छी तरह वाकिफ नैनी पुलिस भी सब देखकर भी आंख बंद किए रहती है।

मजा मारें आप और सजा भुगते आवाम?इस जाम को देखते हुए लोगों का कहना है कि मजा मारे कोई और सजा भुगते कोई। एक चाय का ठेला रोड किनारे लगाने पर आंख दिखाने वाली बैरहना पुलिस के सामने नैनी जैसे अति महत्वपूर्ण ब्रिज के शुरुआत में ही रोड पर अवैध वाहन स्टैंड यूं ही तो नहीं लगता होगा? वह भी पुलिस के सामने। जाम की वजह बने इस अवैध वाहन स्टैंड को देखने के बावजूद बैरहना चौकी पुलिस का कुछ न बोलने के पीछे कोई तो बात होगी ही।

Posted By: Inextlive