पब्लिक फ्रेंडली पुलिस के लिए एसएसपी की नई पहलहर किसी से बातचीत का पूरा फीडबैक तक रजिस्टर पर होगा दर्जदैनिक जागरण आई-नेक्स्ट द्वारा लिए गए इंटरव्यू में एसएसपी ने 'हाल-चाल दस्ताÓ की दी जानकारीहेलो मैं हाल-चाल दस्ते से बोल रही हूं. कैसे हैं आप और सब ठीक तो है न? और क्षेत्र में क्या चल रहा है? यह शब्द अब प्रयागराज महिला पुलिसकर्मियों के हर सुबह आपके मोबाइल पर सुनाई देंगे. दरअसल एसएसपी अजय कुमार पांडेय ने अपराध पर अंकुश लगाने के लिए 'हाल-चाल दस्ताÓ तैयार किया है. दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट द्वारा लिए गए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि प्रत्येक थाने से एक-एक महिला सिपाहियों की तैनाती की जाएगी. महिला पुलिसकर्मी जिले के सभी क्षेत्रों के संभ्रांत लोगों के संपर्क में रहेंगी और प्रत्येक दिन सुबह के समय पर फोन कॉल करके हालचाल लेती रहेंगी. वह पुलिस की जनता के प्रति जिम्मेवारी का अहसास भी कराएगी.


vinay.ksingh@inext.co.in

प्रयागराज (ब्यूरो)।

हर रोज 150 लोगों से होगी बात
दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट के खास इंटरव्यू में एसएसपी अजय कुमार पांडेय ने बताया कि सुबह 10 से शाम छह बजे तक काम करने वाला
'हाल-चाल दस्ताÓ रोजाना 150 आम और खास लोगों के मोबाइल पर बात करेंगी। उनकी शिकायतें और समस्याएं रजिस्टर में दर्ज होंगी। इन्हें रोज संबंधित थानों को भेजा जाएगा और इसकी समीक्षा होगी। इसके साथ ही प्रयागराज पुलिस के कम्युनिकेशन रजिस्टर में हर गांव-मोहल्ले के कम से कम 10-10 लोगों के मोबाइल नंबर नोट होगा। हाल-चाल दस्ता की महिला कांस्टेबल इन नंबरों पर भी बात करके जानकारियां जुटाएगी। वह यह भी पूछेंगी आपको कोई परेशानी तो नहीं। यदि आपने कोई रिपोर्ट दर्ज कराई हैं? तो क्या जांच से संतुष्ट हैं। यदि पुलिस से कोई परेशानी हो तो बताएं।

एसएसपी के देखरेख में होगा काम
यह दस्ता हाल-चाल ख़ैरियत पूछने के साथ ही साथ जुआ सट्टा, शराब, जातिगत तनाव, साम्प्रदायिक तनाव आदि की सूचना हासिल करेगा। इस सूचना के जरिए अपराधियों को पकडऩे में सहायता मिलेगी। यह दस्ता महिला सुरक्षा के लिए भी लगातार काम करेगा। यह स्वयं एसएसपी अजय कुमार द्वारा प्रशिक्षित दस्ता है, और सीधे एसएसपी के देखरेख में काम करेगा।

जानकारी पूरी तरह गोपनीय रहेगी
एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि दस्ता में शामिल महिला पुलिसकर्मी को जनपद के प्रत्येक क्षेत्र और गांव के संभ्रांत नागरिकों के मोबाइल नंबर दिए जाएंगे। किसी भी समय हाल-चाल दस्ता के पुलिसकर्मी इन नंबरों पर कॉल करेंगी और संबंधित व्यक्ति से जानकारी लेंगी। उसके साथ ही क्षेत्र और गांव के गतिविधि के बारे में भी जानकारी रखेगी। इस दस्ते की खास बात यह रहेगी जिससे भी संपर्क होगा और जो भी जानकारी मिलेगी वह एक रजिस्टर में दर्ज की जाएगी। वह पूरी तरह गोपनीय होगी। यह दस्ता लोगों के अलावा पत्रकारों का भी हाल-चाल लेगा।

हाल-चाल दस्ता से क्राइम रोकने की पहल

जनता के बीच पुलिस की मजबूत छवि बनाने नई पहल
दस्ता की शुरुआत के लिए तैयार हो चुका है पूरा प्लान
जल्द ही एसएसपी कर सकते हैं शुभारंभ
लोगों से बातचीत करने के लिए दिया जाएगा हर थाने को नया सिम

41
थाने है प्रयागराज जिले में
9918101617
ई-मुखबिर पर भी लोग भेज सकते हैं गोपनीय जानकारी व सूचना
16
सिटी के थानों की एसपी सिटी दिनेश सिंह करेंगे मॉनिटरिंग
13
गंगापार थानों के एसपी अभिषेक अग्रवाल करेंगे मॉनिटरिंग
12
यमुनापार थानों के एसपी सौरभ दीक्षित करेंगे मॉनिटरिंग

महिला पुलिसकर्मियों का एक हाल-चाल दस्ता गठित किया जा रहा है। यदि किसी महिला के घर में सुसरालियों से कोई वाद-विवाद हो जाता है या फिर बुजुर्ग दंपति को कोई बहू परेशान करती है तो वह शिकायत करते हैं तो उसका निस्तारण बिना मुकदमेबाजी के कराने का प्रयास तक कराया जाएगा।
अजय कुमार पांडेय
एसएसपी प्रयागराज

Posted By: Inextlive