हेलो..मंत्री बोल रहा हूं, दवा की किट मिली या नहीं
प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह ने कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया
कोरोना से निपटने की तैयारियों पर जताई संतुष्टि, दी शाबाशी जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह ने शनिवार को मेला प्राधिकरण स्थित आईसीसीसी में बनाये गये कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां पर कार्यरत कìमयों से होम आइसोलेाशन के मरीजों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कोरोना से निपटने की तैयारियों पर संतुष्टि जताई और अधिकारियों को बेहतर कार्य करने के आदेश दिए। मौके पर किया टेस्ट प्रभारी मंत्री ने मरीज को कॉल कर जायजा लिया। मरीज ने बताया कि उसे समय से दवाएं सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराया गया। 3 से 4 बार फोन कर सेहत की जानकारी ली जा रही है। मंत्री ने कमांड सेंटर में दिन-रात कार्य कर रहे कर्मियों की तारीफ की और बधाई दी। वैक्सीनेशन सेंटर का जाना हालइसके पहले उन्होंने मेडिकल कॉलेज के वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने वैक्सीनेशन कराने आये लोगो से बातचीत की व उनसे व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। आईसीसी में हुई बैठक में डीएम ने बताया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी समितियों का गठन किया गया है, जो निरंतर अपने क्षेत्रों में एक्टिव रहकर प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। डीएम ने बताया कि कड़ाई के साथ कोविड के मानकों का अनुपालन कराया जा रहा है। इसके चलते शहर में कोरोना का ग्राफ गिरा है। इस मौके पर सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल, सांसद इलाहाबाद प्रो। रीता बहुगुणा जोशी, महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी, विधायक शहर उत्तरी डॉ। हर्षवर्धन वाजपेयी, विधायक फाफामऊ श्री विक्रमाजीत मौर्य समेत कई प्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।
बेली का लिया जायजा इसके बाद मंत्री ने बेली हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। उन्होंने कोविड-19 के प्रसार को रोकने और भर्ती मरीजों के अच्छे ढंग से किये जा रहे उपचार के लिए प्रशंसा की। कहा कि स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के सहयोग से जनपद प्रयागराज में बहुत जल्दी ही कोविड महामारी पर नियंत्रण पा लिया गया है.मंत्री ने प्राथमिक विद्यालय दादूपुर, तहसील सोरांव पहुंचकर बैठक करते हुए कोविड-19 के प्रसार को रोकने की जानकारी ली।