ALLAHABAD:मेडिकल इमरजेंसी होने पर आपको मेडिकल एडवाइस के लिए क्लीनिक दर क्लीनिक चक्कर नहीं लगाने होंगे. बस नंबर डॉयल करके डॉक्टर से प्रॉब्लम शेयर करनी होगी. आपको मिलेगी फ्री एडवाइस. साथ में यह भी तत्काल कौन सी दवा आपको लेनी चाहिए और कौन सा डॉक्टर संबंधित बीमारी के लिए सिटी में परफेक्ट है. इसके अलावा मेडिकल से रिलेटेड और भी दूसरी इन्फॉर्मेशन फटाफट मिलेंगी. ये सब पॉसिबल होगा हैलो डॉक्टर प्रोग्राम के जरिए. इस योजना को हेल्थ डिपार्टमेंट नेक्स्ट मंथ डिस्ट्रिक्ट में इंट्रोड्यूज करने जा रहा है. इससे गवर्नमेंट के साथ ही प्राइवेट प्रैक्टिशनर डॉक्टर भी जुड़ेंगे.

 

बन रहा है center

एनआरएचएम के तहत हैलो डॉक्टर फैसिलिटी शुरू करने की योजना लंबे समय थी लेकिन इसे अमलीजामा अब पहनाया जा रहा है। इसके लिए एक सेंटर डेवलप किया जा रहा है जिसमें मेडिकल सेक्टर से रिलेटेड हर तरफ की इन्फॉर्मेशन अवेलेबल होगी। बस आपको दिया गया नंबर डॉयल करके अपनी क्वेरी पुटअप करनी है। इसके बाद आपको उचित सलाह दी जाएगी।

 

Allot होगा toll free no.

और तो और इस फैसिलिटी के लिए फोन करने पर कोई चार्ज भी नहीं देना होगा। गवर्नमेंट चाहती है कि लोगों को हर तरह की एडवाइस बिल्कुल फ्री अवेलेबल हो। इसके लिए जल्द ही एक टोल फ्री नंबर एलॉट कर दिया जाएगा। प्रचार-प्रसार के जरिए लोगों को इस नंबर की जानकारी दी जाएगी, ताकि वे कोई भी प्रॉब्लम होने पर इस पर डॉयल कर सकें।

 

जुकाम से लेकर heart attack तक

इस फैसिलिटी के यूज का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आपको एक फ्री कॉल पर सर्दी-जुकाम से लेकर हार्ट अटैक जैसी सीरियस बीमारियों पर एडवाइस मिलेगी। एनआरएचएम के डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मैनेजर विनोद कुमार कहते हैं कि गवर्नमेंट सेक्टर के सीएचसी-पीएचसी, एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ से टाइम स्लॉट लिया जा चुका है। इसके साथ ही प्राइवेट सेक्टर के 15 डॉक्टर्स ने फ्री एडवाइस देने की हामी भर दी है। बकौल विनोद कुमार, जैसे ही पेशेंट कॉल करेगा वैसे ही सेंटर पर बैठा वर्कर रिलेटेड बीमारी के स्पेशलिस्ट के फोन पर कॉल ट्रांसफर कर देगा।

 

और भी फैसिलिटीज

हैलो डॉक्टर में मेडिकल एडवाइस के अलावा और भी कई फैसिलिटीज मिलेंगी। इसमें पेशेंट की जरूरत के मुताबिक ब्लड और एम्बुलेंस अवेलेबिलिटी की जानकारी दी जाएगी। ये भी बताया जाएगा कि रिलेटेड डिजीज के लिए बेस्ट ट्रीटमेंट कहां अवेलेबल होगा। हेल्थ डिपार्टमेंट हर हाल में इस फैसिलटी को नेक्स्ट मंथ से लांच करने की तैयारी में जुट गया है। डिप्टी सीएमओ डॉ। एसपी सिंह को इस योजना का नोडल ऑफिसर एपाइंट किया गया है।

 

 

 

Posted By: Inextlive