भारी वाहनों से बैठ गई सड़क, आवागमन दूभर
महेवा रोड पर चार कदम चलना भी हुआ मुश्किल
सीवर लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़क बनी बवाल-ए-जान सीवर लाइन बिछाने के लिए सड़क खोदे जाने से शुआट्स से लेकर महेवा रोड तक पूरी सड़क की हालत खराब हो गयी है। करीब एक किलोमीटर लम्बी इस सड़क पर चलते हुए सुरक्षित निकल जाना जंग जीतने जैसा हो गया है। जाम के साथ धूल आसपास बने घरों के लिए मुसीबत बनी हुई है। अगले एक-दो महीने के दौरान इसके सुधरने के आसार भी बेहद कम हैं। पुल से उतरते ही शुरू हो जाते हैं गड्ढेजैसे ही आप पुराने यमुना पुल से उतरकर महेवा की तरफ बढ़ेंगे, आपको थोड़ी दूर बाद जर्जर सड़क का सामना करना पड़ेगा। सीवर लाइन बिछाने के साथ चैंबर भी बनाये जा रहे हैं। चैंबर के लिए बड़ा गढ्डा खोद दिये जाने से आसपास का एरिया बेहद संकरा हो गया है। इसकी वजह से यहां पर जमकर धूल उड़ती है। किसी तरह से यहां से आगे बढ़ने के बाद भी दिक्कत कम नहीं होती है।
खान चौराहे से बढ़ जाती है परेशानीइसके बाद खान चौराहे से दिक्कतों का सिलसिला शुरू हो जाता है। यह महेवा गेट तक बना रहता है। इस बीच सड़क कई जगह धंस चुकी है। लोगों का कहना है कि सड़क का यह हाल लंबे समय से है लेकिन इसकी मरम्मत नहीं कराई जा रही है। रही सही कसर बारिश ने पूरी कर दी है। भारी वाहनों से गुजरने कई जगह सड़क बैठ भी गई है।
सड़कों की मरम्मत का काम शुरू करा देना चाहिए। लोग पिछले कई दिनों से परेशान हो गए हैं। महेवा जाने वालों को इस सड़क पर कई झटके खाने पड़ते हैं। इससे उनका समय और शरीर दोनों को नुकसान होता है। इरशाद अहमद पूरे शहर की सड़कों की हालत खराब हो रही है। अगर कही जाओ और बारिश हो जाए तो पता ही नहीं चलता कि सड़क किस तरफ है। कब कहां गाड़ी फंस जाए इसका भी अंदाजा नही होता है। शुभम बारिश का मौसम लगभग खत्म होने जा रहा है। इसलिए पीडब्ल्यूडी को बिना देरी किए सड़क की मरम्मत करा देनी चाहिए। इन सड़कों पर चलने से लेाग गिरकर चोटिल हो रहे हैं इसकी भरपाई कौन करेगा? आकाश