दो दिन और झेलिए हीट वेव, 21 से राहत की उम्मीद
प्रयागराज (ब्यूरो)।लगातार कई दिनों से भीषण गर्मी और उ मस का सामना करते लोग अब राहत का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में उनको बता दे ंकि 21 जून से उनको गर्मी से राहत मिल सकती है। तब तक हीट वेव का सामना करना पड़ेगा। रविवार को एक बार फिर पारा 40 डिग्री के पार रहा। जिसकी वजह से लोगों का दिन में सड़कों पर निकलना दूभर था। लोग छांव तलाशते नजर आए। ऊपर से उमस ने पसीना छुड़ाने में कोई कसर नही छोड़ी। सुबह होते ही धूप ने तड़पाया
गर्मी का आलम किसी से छिपा नही है। रविवार को सुबह नौ बजे से ही गर्मी अपने चरम पर पहुंच गई। दोपहर में पारा 40 डिग्री को पार कर गया तो लोगों का सड़क पर चलना दूभर रहा। लोग शाम होने का इंतजार करते रहे लेकिन दिन ढलने के बावजूद उमस का असर कम नही हुआ। रविवार को न्यूनतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया गया। बता दें कि पिछले एक सप्ताह से मौसम ने टॉप गेयर लगा दिया और इसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साइक्लोन के प्रभाव से कम होगा तापमान
बता दें कि इस समय देश के तमाम हिस्सों में साइक्लोन बिपरजाय का असर देखने को मिल रहा है। रविवार को इसके पश्चिमी यूपी में दस्तक देने की बात कही गई थी। इसकी ऐसी ही रफ्तार रही तो यह 21 जून को प्रयागराज और आसपास के जिलों में अपना प्रभाव दिखा सकता है। इसकी वजह से तापमान में कमी आएगी और आंधी और बारिश देखने को मिल सकती है। हालांकि समय के साथ साइक्लोन की ताकत भी कम होती जा रही है। लोगों को फिर भी रहना होगा एलर्टमौसम विज्ञानियों का कहना है कि तापमान में अंतर आता भी है तो लोगों को होशियार रहना होगा। क्योंकि लगातार भीषण गर्मी और उमस का सामना करने की वजह से बॉडी अपने आप को उसी तरफ ढाल रही है। अगर साइक्लोन का असर होता है तो बॉडी को खुद को एडजस्ट करने में समय लग सकता है। ऐेसे में मौसम में बदलाव की वजह से भी लोगों का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। उनका यह भी कहना है कि सोमवार को भी तापमान में हल्की गिरावट रहेगी। अगर ऐसा रहा तो लोगों को खासी राहत मिल सकेगी।