महाकुंभ में टॉप क्लास की रहेंगी स्वास्थ्य सेवाएं
प्रयागराज (ब्यूरो)। अगले साल होने वाले महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को समय से इलाज और दवाएं उपलब्ध हो जाएं, इसके लिए शासन की ओर से लगातार प्रयास जारी हैं। जानकारी के मुताबिक 125 करोड़ की लागत से 18 प्रोजेक्ट पूरे किए जा रहे हैं और अभी तक इसमें से 42 करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं। बाकी की राशि भी जल्द उपलब्ध कराई जा रही है।
अस्पतालों को किया जा रहा अपग्रेड
शहर के चार बड़े सरकारी अस्पताल बेली, काल्विन, डफरिन और टीबी अस्पताल का कायाकल्प इस समय तेजी से चल रहा है। इसके लिए शासन की ओर से 28 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इस रकम से इन अस्पतालों में नए वार्ड, रिसेप्शन सहित जांच की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। ताकि मरीजों को इलाज में कोई दिक्कत न हो। इतना ही नही इन चारों अस्पतालों में महाकुंभ के दौरान कुल 305 बेड भी रिजर्व किए गए हैं। जरूरत पडऩे पर मरीजों को इन बेड पर एडमिट किया जाना है।
एक नजर में सुविधाएं
25 सेक्टर में बांटा जाएगा महाकुंभ मेला एरिया
100 बेड का एक अस्थाई केंद्रीय अस्पताल होगा तैयार
25-25 बेड के दो अस्थाई सब सेंटर अस्पताल बनाए जाएंगे
20-20 बेड के बनेंगे दो संक्रामक रोग अस्पताल
1-1 बेड के दस फस्र्ट ऐड पोस्ट होंगे निर्मित
20 आउट हेल्थ पोस्ट की भी महाकुंभ में होंगे तैयार
125 रोड एंबुलेंस की मेले में की जाएगी खरीद
20 रिवर एंबुलेंस से मेले में आने वाले श्रद्धालुओं का होगा इलाज
01 एयर एंबुंलेंस मेले में पहली बार होगी उपलब्ध
मेला एरिया के अलावा मेला एरिया में आने वाले रास्तों पर पडऩे वाली सीएचसी और पीएचसी को भी अपग्रेड किया जा रहा है। यहां पर जरूरत पडऩे पर मरीजों को भर्ती कर उन्हें इलाज मुहैया कराया जाना है। मेले में महिला डॉक्टरों की भी तैनाती की जाएगी। बता दें कि इसके पहले माघ मेले में महिला डॉक्टरों ने जरूरत पडऩे पर मेला एरिया में महिलाओं की सफल डिलीवरी भी कराई है। इसको ध्यान में रखते हुए महाकुंभ के अस्पतालों में 24 घंटे स्त्री रोग विशेषज्ञों की तैनाती की जा रही है। जिससे जरूरत पडऩे पर मरीजों को रेफर करने की परेशानी नही उठानी पृड़ेगी।