- कल मार्निंग में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के मैदान से निकलेगी हाफ मैराथन- दैनिक जागरण आई नेक्स्ट कार्यालय से बिब प्राप्त करने का आज आखिरी मौका


प्रयागराज ब्यूरो । शहर की सड़कों पर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की हेल्थान हाफ मैराथन का आगाज होगा। इसको लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अगर आपने हेल्थान में रजिस्ट्रेशन कराया है तो आज दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के 7 पीडी टंडन रोड स्थित कार्यालय से बिब प्राप्त कर सकते हैं। यह बिब लगाकर आप इस टाइम रन हाफ मैराथन का हिस्सा बन सकते हैं। हेल्थान का आगाज यूनिवर्सिटी ग्राउंड के गेट नंबर पांच से होगा। हर दौड़ का है अपना शेड्यूल
अगर आप इस महा आयोजन का हिस्सा बनना चाहते हैं तो बिना देरी किए 7 पीडी टंडन रोड सिविल लाइंस स्थित दैनिक जागरण आई नेक्स्ट कार्यालय में आकर अपना फार्म भर सकते हैं। आज हेल्थान में रजिस्ट्रेशन कराने का भी आखिरी मौका है। अपना फार्म भरकर मौके पर ही बिब भी प्राप्त कर सकेंगे। कार्यालय में प्रत्येक कैटेगरी का फार्म उपलब्ध है। हेल्थान हाफ मैराथन एक टाइम रन है। जिसमें दौडऩे वालों को हमारी ओर से रजिस्ट्रेशन के बाद एक बिब प्रदान की जाएगी। इस बिब के जरिए उन्हें मैराथन कम्प्लीट करने पर एक्जेक्ट टाइमिंग बताई जाएगी। अगर उनकी टाइमिंग सबसे कम है तो वह इस दौड़ के विनर होंगे। यह बिब हम प्रत्येक फार्म भरने वाले को उपलब्ध करा रहे हैं। इस बिब पर फार्म का रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा रहेगा। आज दोपहर बारह बजे से शाम पांच बजे तक रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।हर दौड़ के बीच होगा समय अंतराल17 मार्च की मार्निंग छह बजे से यूनिवर्सिटी मैदान के गेट नंबर पांच से हाफ मैराथन का शुभारंभ होगा। कमिश्नर विजय विश्वास पंत इस हाफ मैराथन को हरी झंडी देकर रवाना करेंगे। सुबह छह बजे 21 किमी की हाफ मैराथन को हरी झंडी दी जानी है। इसके बाद 6.10 बजे 10 किमी की दौड़ को रवाना किया जाएगा। इसके बाद 6.20 बजे 5 किमी और 6.45 बजे 2 किमी वाली दौड़ को रवाना किया जाएगा। टाइमिंग में अंतर इसलिए रखा गया है कि कोई भी कैटेगरी के धावक दूसरी कैटेगरी से मैच न हो पाएं। इसके बाद सुबह आठ बजे से पुरस्कार वितरण समारोह होगा। जिसमें हाफ मैराथन की 21, 10 और 5 किमी की दौड़ के विनर्स को सम्मानित किया जाएगा।पुरस्कार वितरण के साथ दिलाएंगे मतदाता शपथ


पुरस्कार वितरण के दौरान विनर्स को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीएम नवनीत सिंह चहल, सीडीओ गौरव कुमार प्रतिभागियों को मतदाता शपथ भी दिलाएंगे। लोकसभा चुनाव के मददेनजर हेल्थान में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए मतदाता शपथ का आयोजन भी किया जा रहा है। बता दें कि अभी तक यूपी के पांच शहरों कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, आगरा और लखनऊ में दैनिक जागरण आई नेक्स्ट द्वारा हेल्थान का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया है। हेल्थान में दौड़ का आयोजन चार अलग अलग कैटेगरी में किया जाएगा। यह कैटेगरी 21 किमी, 10 किमी, 5 और 2 किमी है। पार्टिसिपेंट्स रजिस्ट्रेशन उनकी कैटेगरी में किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन का एक निर्धारित शुल्क भी रखा गया है। इसलिए फार्म भरते समय अपनी कैटेगरी का चुनाव जरूर कर लें। रजिस्ट्रेशन फार्म 7 पीडी टंडन मार्ग दैनिक जागरण आई नेक्स्ट कार्यालय पर उपलब्ध है। बता दें कि इस हाफ मैराथन को जीतने वालों को दो लाख रुपए तक का प्राइज भी दिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्रकार रखी गई है। ऑनलाइन रजिस्टे्रशन के लिए करिए विजिट- 222.द्बठ्ठद्ग3ह्लद्धद्गड्डद्यह्लद्धशठ्ठ.ष्शद्वअधिक जानकारी के लिए करिए कॉल- 7311192685 (सुबह दस से शाम 6 बजे तक)

Posted By: Inextlive