कायाकल्प पुरस्कार में तीन अस्पताल समेत सीएचसी-पीएचसी को मिली सफलता प्रदेश स्तरीय क्वालिटी एंश्योरेंस मूल्यांकन में स्वास्थ्य विभाग ने बाजी मारी है. इसमें जिले की 26 स्वास्थ्य इकाईयों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं देने पर पुरस्कार दिया गया है. इन्हें रैंक देने के साथ 25 हजार से लेकर 3.40 लाख तक राशि भी प्रदान की गई है. चयनित इकाईयों में तीन जिला स्तरीय अस्पताल समेत 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 9 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 7 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और एक नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल है. इस उपलब्धि में सीएमओ डॉ. नानक सरन के मार्गदर्शन में नोडल अधिकारी डॉ. अशोक कुमार व डॉ. शुभेंदु विक्रम सिंह ने प्रशंसनीय कार्य किय ाहै.


प्रयागराज (ब्यूरो)। कायाकल्प अवार्ड में काल्विन अस्पताल और बेली को 3-3 लाख और डफरिन अस्पताल को 3.40 लाख रुपए दिया गया है। इसी तरह सीएचसी में कोटवा, सोरांव, होलागढ़, बहरिया, मऊआइमा, फूलपुर को 1-1 लाख, पीएचसी प्रतापपुर को पहली रैँक सहित दो लाख, धनुपुर, दसेर, भदरी, झूंसी, सहदो, मड़वा, बडग़ांव, ध्रुता को 50-50 हजार, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पचदेवरा को पहली रैंक आने पर एक लाख, सराय ममरेज को 50 हजार, भोगवारा, कोसकाड़ा, भगौतीपुर और रेरुआ को 25-25 हजार, कल्याणपुर को 35 हजार दिया गया है। यूपीएचसी दारागंज एक को पहली रैंक आने पर 2 लाख रुपए मिला है।

Posted By: Inextlive