डेंगू दिवस पर बीमारी से बचाव और इलाज के तरीकों पर की गई चर्चा


प्रयागराज ब्यूरो । मंगलवार को राष्ट्रीय डेंगू दिवस के मौके पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें पिछले साल आई डेंगू आपदा से सबक लेने की अपील की गई। सीएमओ डॉ। आशु पांडेय ने कहा कि डेंगू का इलाज संभव है। थोड़ी सतर्कता और जागरूकता से बीमारी को बिगडऩे से बचाया जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की स्थिति काफी नाजुक हो गई थी लेकिन इस बार हमे दृढ संकल्प लेना होगा कि हम पिछली बार के कार्यों से और सीख लेंगे। इस बार पहले से ही हर तरह के पहलु को मजबूत करना होगा जिसमे बस्तियों नालियों एवं खाली पड़े प्लाट आदि जैसे जगहों पर पहले से सुविधा एवं जागरूकता फैलाई जाएगी। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संकल्प लिया कि हम समुदाय को डेंगू के प्रति जागरूक करंगे।कमियों को बनाएंगे ताकत
जिला मलेरिया अधिकारी आनंद सिंह ने कहा कि पिछले साल की कमियों को इस बार ताकत की तरह इस्तेमाल करना हैं। जिसके लिए सभी स्वास्थ्य इकाई एवं स्वास्थ्य कर्मी को पूरी तरह से जुट कर कार्य करना होगा। उन्होंने बताया कि नगरीय क्षेत्र में डेंगू संभावित क्षेत्र को चिन्हित कर लिया गया हैं तथा इनमे सयुंक्त प्रयास के साथ ही साफ़ सफाई, फोगिंग , छिडकाव एवं जागरूकता सम्बन्धी कार्य किया जायेगा। जिसकी निगरानी के लिए स्टेट से आरआरटी का गठन किया गया हैं। जिले में इसका गठन डीएम करेंगे। डेंगू दिवस के उपलक्ष्य में जनपद में रैली गोष्ठी एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से किये गया। जिसके अंतर्गत गली नालियों कि सफाई एवं छिडकाव के साथ समुदाय में लोंगो को जागरूक करने के लिए पम्पलेट दिए गए तथा उन्हें मच्छर से बचाव के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर एसीएमओ डॉ सत्येन राय, डॉ अशोक चौरसिया, डॉ राजेश सिंह , डॉ राघवेन्द्र सिंह एवं मलेरिया स्टाफ मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive