एक अस्पताल सील दो को जारी किया नोटिस


प्रयागराज ब्यूरो । मंगलवार को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के नेतृत्व में टीम ने करेली क्षेत्र के कई अस्पतालों का निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं में खामियां मिलने पर
एक अस्पताल को सील कर दिया गया जबकि दो को नोटिस जारी किया गया। टीम ने सबसे पहले हयात अस्पताल का निरीक्षण किया जांच के दौरान यह अपंजीकृत मिला। हालांकि, दो महिलाओं को प्रसव के लिए भर्ती किया गया था। इसके बाद, महिलाओं को अन्य अस्पतालों में शिफ्ट किया गया और हयात हास्पिटल को सील कर दिया गया। इसके बाद, टीम ने अनुराधा ओमेन सेंटर का निरीक्षण किया। यह सेंटर क्लीनिक के रूप में पंजीकृत था, लेकिन यहां हॉस्पिटल की सुविधाएं संचालित की जा रही थीं। टीम ने ओटी, पैथोलॉजी लैब और चिकित्सक के चैम्बर को सील कर दिया, क्योंकि सेंटर की पंजीकरण स्थिति और कार्य संचालन में गड़बड़ी पाई गई। टीम ने फातिमा मेमोरियल हास्पिटल का भी निरीक्षण किया। यहां आठ मरीज भर्ती मिले लेकिन अस्पताल में कुशल चिकित्सकों की कमी, बायोमेडिकल वेस्ट के सही प्रबंधन की अनदेखी, और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व अग्नि-शमन से अनापत्ति प्रमाणपत्र की अनुपस्थिति पाई गई। अस्पताल प्रशासन को नोटिस जारी किया गया और यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो उनका पंजीकरण निलम्बित कर दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive