रिमोट लगाकर कर रहा था बिजली चोरी
प्रयागराज (ब्यूरो)। कई दिनों से मिल रही सूचना के आधार पर मंगलवार को पान दरीबा और हीवेट रोड पर मीटर जांच अभियान चलाया गया। सूचना प्राप्त हो रही थी कि इस क्षेत्र में मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी की जाती है। एसडीओ चंद्रेशखर आजाद ने प्रवर्तन दल की टीम की मदद लेकर इन क्षेत्र में मीटर चेकिंग अभियान चलाया। जब टीम पान दरीबा स्थित एक घर में पहुंचे तो यहां मीटर बंद मिला। जबकि लाइट आ रही थी। शक होने पर मीटर को खोला गया। जिसके बाद मीटर के अंदर इलेक्ट्रानिक डिवाइस लगा मिला। यह डिवाइस ऐसा था। जो रिमोट बटन दबाने पर रोक जाता था। लेकिन पावर सप्लाई चालू रहता था। यह नहीं हर महीने रीङ्क्षडग भी एक सौ यूनिट के आसपास ही आ रही थी। जबकि घर का लोड चार किलोवाट के आसपास का था। वहीं एक दर्जन घरों का मीटर दस साल से अधिक पुराने होने के आधार पर बदला गया। विभाग की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। बकाये पर डेढ दर्जन घरों के कनेक्शन काटे गए। यह वह उपभोक्ता था। जिनका बिल दस हजार से अधिक बकाया था।