पिता की बाइक से जाकर मारा था गोली
- अल्लापुर बजरंग चौराहे पर हुए मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा
आरोपित प्रतीक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने भेजा जेल PRAYAGRAJ: अल्लापुर स्थित बजरंग चौराहे पर सोमवार दोपहर दो लोगों को गोली मारने में प्रतीक शुक्ला ने जिस पल्सर बाइक का प्रयोग किया, वह उसके पिता के नाम है। प्रतीक के पिता वेद प्रकाश शुक्ला ने इस बाइक को एक साल दो माह पूर्व बजाज फाइनेंस से किस्त पर लिया गया था। प्रतीक को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा मंगलवार को केस का खुलासा किया गया। पूछताछ में पुलिस को मालूम चला कि पूरी घटना के पीछे शोभित केसरवानी उर्फ भोलू मुस्कराहट बड़ी वजह थी। प्रतीक को जब भी देखता था वह पुरानी घटना याद दिलाकर अक्सर मजा लेने लगता था। पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद प्रतीक को जेल भेज दिया है। मुस्कराहट बनी घटना की वजहकेस का खुलासा करते हुए एसपी सिटी ने बताया कि शोभित और प्रतीक के बीच 2008 में मारपीट हुई थी। इसके बाद एलएलबी करने प्रतीक नोएडा चला गया था। लौटने के बाद प्रतीक पुरानी बातें भुल चुका था। वह शोभित की दुकान पर अक्सर आया जाया करता था। शोभित पुरानी घटना को याद दिलाते हुए उसे देखते ही मुस्कुराने लगता था। सोमवार को जब पल्सर बाइक से प्रतीक पहुंचा तो फिर दुकान पर बैठा शोभित मुस्कराने लगा। इसी बात को लेकर दोनों में हाथापायी शुरू हुई तो पब्लिक व दुकानदार इकट्ठा हो गए। लोग से खुद को घिरा देखकर प्रतीक अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चला दिया। गोली शोभित को लगी और अस्पताल पहुंचने पर उसकी मौत हो गई। सत्यम मिश्रा को गोली लगना उसका दुर्भाग्य ही था। घायल सत्यम का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है।
इस तरह ट्रेस हुई पल्सर बाइक बताया गया कि गोलीबारी के बाद अल्लापुर चौकी इंचार्ज लाल भारत यादव भागकर आई ट्रिपलसी भेजा गया। वहां पर उन्होंने देखा कि मौके बजरंग चौराहे से एक युवक पल्सर बाइक लेकर अल्लापुर चौकी की तरफ स्पीड में भागा। थोड़ी देर बाद उसकी बाइक मेडिकल चौराहे पर दिखाई दी। यहां पर चौकी इंचार्ज ने बाइक का नंबर ट्रेस कर सूचना एसपी सिटी को दी। तत्काल उस नंबर को ट्रेस किया गया तो बाइक तिलकनगर के वेद प्रकाश शुक्ला के नाम निकली। इस तरह पुलिस प्रतीक के घर तक जा पहुंची। वेद प्रकाश शुक्ला गिरफ्तार किए गए आरोपित प्रतीक के पिता हैं, इस तरह से पूरी घटना का खुलासा हुआइस घटना के खुलासे में पूरी टीम ने जबरदस्त मेहनत की। प्रतीक को देखते ही शोभित पुरानी घटना याद दिलाकर मुस्कराता था। इसी बात पर विवाद हुआ और प्रतीक ने गोली चला दी थी।
दिनेश सिंह, एसपी सिटी