घूरपुर थाना क्षेत्र के पालपुर में एक आठवीं की छात्रा अपने भतीजे को धक्का देकर तो बचा लिया. लेकिन वह खुद नहीं बच सकी. अनियंाित्रत मिट्टी लदे ट्रैक्टर ट्राली से दबकर उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस संजना की बॉडी को पोस्टमार्टम में भेजकर आगे की कार्रवाई कर रही है. छात्रा की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। घूरपुर थाना क्षेत्र के पालपुर निवासी चौबेराम की 18 वर्षीय बेटी संजना कक्षा आठ की छात्रा था। बताया जाता है कि वह अपने एक भतीजे को साथ लेकर कहीं जा रही थी। तभी घर के पास ही अनियंत्रित मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली पलट गयी जिससे दबकर छात्रा की मौत हो गयी। मौत से पहले अपने भतीजे को छात्रा ने धक्का देकर किनारे कर दिया था। भतीजे की जान तो बच गयी लेकिन वह अपने को नहीं बचा सकी। मृतका तीन बहन में छोटी थी एवं दो भाई है। मां गुड्डी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता है। घूरपुर पुलिस का कहना है कि छात्रा की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Posted By: Inextlive