पूरी जिंदगी जी लिया, बुढ़ापे में हुई हत्या
प्रयागराज (ब्यूरो)। लालापुर थाना क्षेत्र के पूरे किन्नर गांव निवासी सुरेश चंद्र दुबे तीन भाई थे। बताते हैं कि एक भाई ने दो शादियां की थी। उसके दो भाइयों की पहले ही मौत हो गई। इसके बाद सुरेश चंद्र द्विवेदी तीन बेटे ब्रम्हदत्त, केक्षणदास व हरिदास व चार बेटियों के साथ रहने लगा। वह बेटियों की शादी कर दिया और सभी ससुराल चली गईं। बेटों व बहू संग जीवन यापन करने लगा। इस बीच सुरेशचंद्र गांव से बाहर खेत में ट्यूबवेल लगवा लिया था। पिछले करीब दो साल से वह रोज रात में ट्यूबवेल पर ही सोया करता था। हमेशा की तरह रविवार रात भी घर पर खाना खाकर सोने के लिए ट्यूबवेल पर चला गया। सुबह पता चली घटना
सुबह उसका बेटा हरिदास ट्यूबवेल पर पहुंचा तो देखा कि पिता सुरेश की बॉडी पड़ी है। चारपाई पर व आसपास ब्लड बिखरा हुआ था। बॉडी पर पड़े गमछे को हटाते ही वह चीख पड़ा। सुबह-सुबह उसकी आवाज सुनकर गांव के लोग दौड़ पड़े। लोग मौके पर पहुंचे सभी सन्नाटे में आ गए। बुजुर्ग की हत्या से परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों द्वारा इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। छानबीन में पुलिस को मौके से घटना में प्रयुक्त असलहा नहीं मिला। माना जा रहा है कि गोली तमंचे से मारी गई है। बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी। इस दौरान जो बातें पुलिस को मालूम चलीं उसके मुताबिक घटना के पीछे जमीन के बंटवारे की पारिवारिक रंजिश है। मारे गए शख्स के छोटे बेटे हरिदास की तहरीर पर परिवार के ही उमापति द्विवेदी, लालमणि द्विवेदी, बृजकिशोर उर्फ गोलू द्विवेदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
नामजद आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व छानबीन में जो तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।सौरभ दीक्षित, एसपी यमुनापार